UP Crime News: मुजफ्फरनगर में किसान की गोली मारकर हत्या, किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
UP Crime News: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में किसान की गोली मारकर हत्या (dead), किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
ADVERTISEMENT
UP Crime News: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के फुगाना में बस अड्डे के पास एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर किसानों (Farmers) ने विरोध प्रदर्शन (Protest) किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार घटना शनिवार की रात हुई जब अज्ञात बदमाशों ने बस अड्डे के पास किसान सत्येंद्र कुमार (42) की गोली मारकर हत्या कर दी।
फुगाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शरद चंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश की जा रही है।
ADVERTISEMENT
इस बीच, ग्रामीणों ने घटना का विरोध किया और त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर फुगाना में मेरठ-करनाल मार्ग को जाम कर दिया। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।
ADVERTISEMENT