यूपी के बलिया में गैंगरेप, बलात्कार के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार
UP Crime News: बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में एक युवती से सामूहिक बलात्कार के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
ADVERTISEMENT

UP Crime News: बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में एक युवती से कथित सामूहिक बलात्कार के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसकी जान-पहचान के पुष्पेंद्र नामक युवक ने 25 अगस्त की शाम को उसे फोन करके बुलाया और मोटरसाइकिल से छितौनी गांव लेकर गया।
एक कमरे में गैंगरेप
युवती के मुताबिक छितौनी गांव में एक कमरे में पुष्पेंद्र और उसके साथियों सुशांत तथा राजकुमार ने उससे सामूहिक बलात्कार किया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि युवती की तहरीर पर पुष्पेंद्र, सुशांत और राजकुमार के विरुद्ध सामूहिक बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गत 27 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया।
जान से मारने की धमकी
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों की उम्र 24 से 25 वर्ष के बीच है। पुलिस अफसरों का कहना है कि युवती का मेडिकल कराया गया था और बयान दर्ज किए गए हैं।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT