'जब तक तोड़ेगा नहीं तब तक छोड़ेगा नहीं'
UP CRIME NEWS : 'जब तक तोड़ेगा नहीं तब तक छोड़ेगा नहीं' DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
@cop_anirudha @Uppolice @chandaulipolice @adgzonevaranasi @uppstf @lkopolice @dgpup @sakaldihacdi @cosakaldihacdi
— Rajesh Kumar (@RajeshK99353073) April 7, 2022
ग्राम उकनी
थाना सकलडीहा
जिला चन्दौली https://t.co/099BTuWjdg
UP CRIME NEWS : सोशल मीडिया पर चंदौली के एक डिप्टी एसपी की जमकर तारीफ हो रही है। एक शख्स ने सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस से मदद मांगी। उसने तलवार लहराते बाइक सवार युवकों का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा पुलिस से एक्शन लेने की बात कही। उसके ट्वीट का चंदौली के डिप्टी एसपी (Deputy SP, Chandauli) ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया।
थोड़ा इंतज़ार करे इनका भी भीम बनाता हूँ,चंदौली पुलिस का आपको वादा है। https://t.co/8XLEr4Hneb
— Anirudha Singh (@cop_anirudha) April 7, 2022
क्या लिखा था यूजर कीर्ति ने...
दरअसल, कीर्ति उपाध्याय (@KritiUp16909722) नाम के ट्विटर यूजर ने चंदौली पुलिस को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में बाइक सवार कुछ लड़के हाथ में तलवार लहराते हुए स्टंटबाजी कर रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में एक 'चुनावी सॉन्ग' (अब मांगत बा अखिलेश के..) बज रहा है। कीर्ति ने आरोप लगाया कि आए दिन ये लोग (बाइक सवार) लड़कियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, मारपीट करते हैं और धमकी देते हैं।
ADVERTISEMENT
जब तक तोड़ेगा नही तब तक छोड़ेगा नही,चंदौली पुलिस का आपको वादा है। https://t.co/lECpTcmSmw
— Anirudha Singh (@cop_anirudha) April 7, 2022
डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा- 'जब तक तोड़ेगा नहीं तब तक छोड़ेगा नहीं, चंदौली पुलिस का आपको वादा है।'
थोड़ा इंतज़ार करे इनका भी भीम बनाता हूँ,चंदौली पुलिस का आपको वादा है। https://t.co/8XLEr4Hneb
— Anirudha Singh (@cop_anirudha) April 7, 2022
एक और ट्वीट में डिप्टी एसपी ने लिखा - 'थोड़ा इंतजार करें इनका भी *मीम बनाता हूं। चंदौली पुलिस का आपसे वादा है।' ट्विटर पर उनके इस जवाब को हजारों यूजर्स ने लाइक किया है। सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट्स भी किए हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT