UP Crime: लोनी के मदरसे के 12 साल के बच्चे से कुकर्म, हाफिज गिरफ्तार
Ghaziabad Crime: पीड़ित परिवार के मुताबिक उनका 12 साल का बेटा करीब 6 महीने से मदरसे में पढ़ रहा था, तीन दिन पहले ही मदरसे के हाफिज ने बच्चे के साथ दुष्कर्म किया।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: ये घटना गाजियाबाद के लोनी में सामने आई है। लोनी इलाके में पड़ने वाले मदरसे (Madarsa) के 12 साल के बच्चे (Child) को हाफिज (Teacher) ने हवस का शिकार (Rape) बना डाला। बच्चे से अप्राकृतिक रेप करने वाले हाफिज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस अफसरों को बताया कि बच्चा पिछले 6 महीने से मदरसे में पढ़ाई कर रहा था।
हाल ही में बच्चा काफी उदास और चुपचाप रह रहा था। माता पिता के लगातारा पूछने पर बच्चे ने बताया कि तीन दिन पहले ही हाफिज ने उसके साथ गलत काम किया है। हैरानी की बात ये है कि रेप का खुलासा होने के बाद मदरसे के लोगों और हाफिज ने बच्चे कहीं छुपा दिया था। बच्चे को ना तो परिवार वालों से मिलवाया जा रहा था और ना ही उसकी फोन पर कोई बात कराई जा रही थी।
मदरसे के हाफिज से बच्चे को डराया और जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह बच्चे ने मदरसे के बाहर किसी शख्स से मोबाइल लेकर घरवालों को सूचना दी। पूरी खबर पता चलते ही बच्चे के घरवाले मदरसे पहुंच गए। घरवालों के पहुंचते ही हाफिज मामून मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को खबर दी और केस दर्ज कराया।
ADVERTISEMENT
एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस अफसरों ने एक टीम गठित की और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने बच्चे का बयान और मेडिकल भी करा लिया है। पुलिस ने मदरसे के हाफिज मामून को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
