UP Crime News: Hello! मैं सुप्रीम कोर्ट का जज बोल रहा हूं', अफसरों को आई ये कॉल और फिर...
UP Crime: गाजियाबाद के डीएम और जीडीए अधिकारियों को फर्जी कॉल और मैसेज करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। ये गैंग सुप्रीम कोर्ट का जज बनकर फ़र्ज़ीवाड़ा कर रहा था।
ADVERTISEMENT
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में जज (Judge) बनकर जीडीए (GDA) अफसरों पर होटल (Hotel) का नक्शा पास कराने का दबाव डालने वाले फर्जीवाड़े (Fake) का पर्दाफाश हुआ है। जीडीए के दो अधिकारियों से हाई कोर्ट का जज (Judge) बनकर कॉल की गई और चैटिंग की गई। जब जीडीए वीसी का कार्यभार संभाल रहे डीएम (DM) के फोन (Phone) पर सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बन कर दबाव डाला गया तो मामले में शक बढ़ गया।
दरअसल यह फर्जीवाड़ा राजनगर एक्सटेंशन में एक बड़े होटल का नक्शा पास कराने के लिए किया जा रहा था। जीडीए की तरफ से नक्शा बार-बार अस्वीकार किया जा रहा था जिसके बाद नगर नियोजक राजीव रतन के पास कई अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप कॉल और चैटिंग की गई जिसमें खुद को दिल्ली हाई कोर्ट का जज बताया गया और होटल का नक्शा पास करने के लिए कहा गया।
इतना ही नहीं एक नंबर से सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बताकर जिलाधिकारी पर भी दबाव डाला गया। जीडीए वीसी का च्राज देख रहे डीएम के पास भी कॉल और व्हाट्सएप चैट कर होटल का नक्शा पास करने को कहा जा रहा था। इस मामले में स्पेशल टास्क फोर्स ने एक आरोपी मनोज को गिरफ़्तार किया है।
ADVERTISEMENT
इस होटल का नक़्शा पास करवाने के लिए होटेल मलिक मयंक गर्ग ने आर्किटेक्ट गौरव सिंगला और सनी कुमार को काम सौपा था। आरोप है कि सपना नाम की महिला भी नक़्शा पास करने का अफ़सरों पर दबाव बना रही थी। ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियो की तलाश की जा रही है।
ADVERTISEMENT