UP Crime: सनकी आशिक ने रेलवे स्टेशन पर प्रेमिका का काटा गला, खुद भी की आत्महत्या की कोशिश

ADVERTISEMENT

UP Crime: सनकी आशिक ने रेलवे स्टेशन पर प्रेमिका का काटा गला, खुद भी की आत्महत्या की कोशिश
social share
google news

Azamgarh Girlfriend Murder: यूपी के आजमगढ़ में प्रेमी (Lover) ने प्नेमिका (Girlfriend) की हत्या (Murder) कर दी और फिर खुद का भी गला काट लिया। दरअसल ये घटना आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुई। मुंबई से आई एक ट्रेन से दो प्रेमी जोड़े उतरे और अचानक प्रेमी ने प्रेमिका की गर्दन पर चाकुओं से कई वार किए और खुद के गले पर भी चाकू मार लिया।

इस वारदात से पूरे रेलवे स्टोशन पर कोहराम मच गया आननफानन में पुलिस व एंबुलेंस बुलाकर दोनों को अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया जबकि युवक का इलाज किया जा रहा है। जांच में खुलासा हुआ है कि युवती आजमगढ़ के जहानागंज की रहने वाली थी। जबकि घायल युवक बिलरियागंज का रहने वाला है।

पूरी घटना की जानकारी देते हुए आजमगढ़ के एस पी शैलेंद्र लाल ने बताया कि ये एक प्रेम प्रसंग का मामला है। घायल युवक का नाम धनंजय पासवान है। 22 साल का धनंजय युवती से प्रेम करता था। युवती मुंबई शिफ्ट हो गई थी तो युवक उसका पीछा करता हुआ मुंबई पहुंच गया। हत्या के दिन युवती मुंबई से आजमगढ़ आई थी। स्टेशन पर युवक ने युवती पर हमला बोल दिया और उसका गला रेत दिया।

ADVERTISEMENT

स्टेशन पर मौजूद लोग अभी कुछ समझ पाते धनंजय ने अपने गले पर भी चाकू से वार कर खुदकुशी की कोशिश की। पुलिस अफसरों का कहना है कि हत्या की घटना से युवती के परिजनो को अवगत करा दिया गया है। लाश का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।    

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜