UP : 3 बच्चों की मां निकली लुटेरी दुल्हन, शादी की सुहागरात के बाद ही भाग जाती है

ADVERTISEMENT

UP : 3 बच्चों की मां निकली लुटेरी दुल्हन, शादी की सुहागरात के बाद ही भाग जाती है
लुटेरी दुल्हन : सांकेतिक फोटो
social share
google news

चंदौली से उदय गुप्ता की रिपोर्ट

Looteri Dulhan Crime : तीन बच्चों की मां. लेकिन वो करती है अब भी शादी. एक नहीं कई शादियां. फिर बन जाती है लुटेरी दुल्हन. लेकिन अब उसकी ये चालाकी पुलिस को सामने ज्यादा नहीं चल सकी. अब लुटेरी दुल्हन समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरा मामला यूपी के चंदौली जिले का है. आखिर कौन है ये लुटेरी दुल्हन. कैसे लोगों को अपने जाल में फंसाती है. आइए जानते हैं. 

26 दिसंबर को शादी, 27 को भागने लगी 

Looteri Dulhan : चंदौली पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. लुटेरी दुल्हन का ये गैंग शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर फरार हो जाता था. पुलिस ने बताया कि महिला तीन बच्चों की मां है और वह उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के युवकों से शादी करती थी और फिर उन्हें धोखा देकर भाग जाती थी. हाल में इसने राजस्थान में एक वारदात को अंजाम दिया था. 26 दिसंबर को राजस्थान के भरतपुर निवासी संजय सिंह नाम के युवक की शादी इस महिला से हुई थी. शादी में संजय सिंह और उनके परिवार ने अच्छी खासी रकम खर्च की थी. संजय सिंह अपनी शादी से बेहद खुश थे. लेकिन वो खुशी कुछ समय बाद ही काफूर हो गई. क्योंकि नई नवेली दुल्हन शादी के अगले रोज विदा होने के दौरान ही अपने पति से बहाने बनाकर पहले 12 हजार रुपये मांगे. फिर भाग निकली. हालांकि जैसे ही वो भागने लगी तभी घरवालों को शक हो गया. और उन्होंने उसे भागते हुए लुटेरी दुल्हन को दबोच लिया और पुलिस को बुला लिया. चूंकि ये शादी चंदौली में थी और शादी के बाद लोग जा रहे थे तभी ये घटना हुई. इसलिए पुलिस ने दबोच लिया.

ADVERTISEMENT

दूल्हे संजय सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और लुटेरी दुल्हन को उनके हवाले कर दिया. शिकायत मिलने पर चंदौली कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और जांच के बाद इस दुल्हन के तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में जो कहानी सामने आई वह बेहद हैरान करने वाली है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लुटेरी दुल्हन पहले से ही तीन बच्चों की मां है. इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में शादी के नाम पर लुटेरी दुल्हन को भेजते हैं और फिर अपना शिकार बनाते हैं. 

Crime : सांकेतिक फोटो लुटेरी दुल्हन

हरियाणा और राजस्थान में खराब लिंग अनुपात का उठाते हैं फायदा

Crime News : इस गिरोह का मास्टरमाइंड युवक यूपी के गाजीपुर जिले का रहने वाला है. फिलहाल में वो हरियाणा के हिसार में रहता है और लोगों को शादी का रिश्ता कराता है. असल में खासकर हरियाणा में लिंग अनुपात काफी खराब है. यहां प्रति हजार लड़कों पर लड़कियों की संख्या काफी कम है. ऐसे में लड़कों की शादी मुश्किल होती है. इसी तरह राजस्थान में हाल है. जिसके चलते ये गिरोह शादी का झांसा देकर पैसे भी ऐंठता है और शादी के अगले दिन ही दुल्हन लुटेरी बनकर फरार हो जाती है. पुलिस ने इस शातिर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENT

पति से पैसे लेकर फरार हो रही थी दुल्हन


पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह में बदमाश भी शामिल हैं. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एडिशनल एसपी चंदौली विनय कुमार सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर को राजस्थान के भरतपुर निवासी संजय सिंह की शादी कुछ जालसाजों ने यहां कराई थी. शादी के बाद दुल्हन विदा हो रही थी. इसी बीच अलीपुर के पास जिस कथित दुल्हन की शादी संजय सिंह से तय हुई थी. वह अपने पति से 12 हजार रुपये लेकर भागने की कोशिश कर रही थी. 27 दिसंबर को लड़के के परिवार ने मामला दर्ज कराया कि कुछ जालसाजों ने उन्हें यहां बुलाया और धोखे से उनकी शादी करा दी. तुरंत एफआईआर दर्ज की गई और उसके बाद जांच कार्रवाई शुरू की गई. इसमें जालसाजों के एक रैकेट का खुलासा हुआ है. लोगों ने तीन बच्चों की मां तथाकथित दुल्हन समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜