UP Crime : प्रेमी ने पहले गर्भपात कराया, फिर मुंबई ले जाकर 2 लाख में बेचा, प्यार व धोखे की कहानी

ADVERTISEMENT

UP Crime : प्रेमी ने पहले गर्भपात कराया, फिर मुंबई ले जाकर 2 लाख में बेचा, प्यार व धोखे की कहानी
social share
google news

बस्ती से संतोष सिंह की रिपोर्ट

UP Basti Crime News : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लव सेक्स और धोखा (Love, Sex, Dhokha) देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर युवती ने अपने प्रेमी पर ही आरोप लगाया है. आरोप है कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर कई साल तक उसके साथ फिजिकल रिलेशन (Physical Relation) बनाए. लेकिन शादी करने के लिए जब प्रेमिका कहती तो वह मुकर जाता था. घरवालों के दबाव बनाने के बाद प्रेमी ने शादी करने से पहले घूमने का बहाना बनाया औकर साथ में प्रेमिका को मुंबई ले गया.

यहां तक तो सब ठीक था. लेकिन मुंबई में जाने के बाद लड़की के साथ जो हुआ वो जानकर वो भी सन्न रह गई. असल में आरोपी प्रेमी ने लड़की को बेचने का सौदा कर लिया. उसने अपनी प्रेमिका की कीमत 2 लाख रुपये लगाई और बेच दिया. किसी तरह युवती चंगुल से छूटकर वापस बस्ती पहुंची. उसने पूरी घटना की आपबीती सुनाई. अब इस मामले में पुलिस में शिकायत की गई है.  

ADVERTISEMENT

प्रेमी से गर्भवती भी हो गई तो गर्भपात कराया

UP Crime News : दरअसल, पीड़िता लड़की गोंडा जिले के खोडारे थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वो अपनी बुआ के यहां रहती थी. इसी गांव के रहने वाले अनिल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती का कहना है कि अनिल ने बहला-फुसलाकर मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब मैं शादी करने की बात करती थी तो वह नजरअंदाज कर देता था. इतना ही नहीं, मैं गर्भवती भी हो गई यह बात जब अनिल के घर वालों को पता चली तो उन्होंने सुलह की बात की. इसके बाद लड़के से शादी करने के एवज में पीड़िता का गर्भपात करा दिया.

पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया तो अनिल ने कहा कि शादी करने से पहले आओ हम लोग मुंबई घूम आए. इसके बाद वो उस लड़की को लेकर मुंबई पहुंचा. वहां किसी को उसने अपनी प्रेमिका को महज 2 लाख रुपये में बेच दिया. जिसके बाद जब युवती को एहसास हुआ कि उसे बेचा जा चुका है तो वह किसी तरीके से जान बचाकर बस्ती आई और अपने बुआ को पूरी घटना बताई. जिसके बाद उसकी बुआ के घरवाले पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की.

ADVERTISEMENT

Rape : मेरे साथ 3 डॉक्टरों ने गैंगरेप किया, पुलिस ने कहा, लिव-इन में रही हो तो शादी क्यों नहीं करती

ADVERTISEMENT

मुंबई के जुहू में ले जाकर मुझे 2 लाख में बेच दिया

लड़की ने मीडिया के सामने बयान दिया कि पैकोलिया थाना से हम लोग मुंबई गए. अनिल शर्मा के साथ मैं प्रेम करती थी. इसके बाद हम लोग वहां गए तो उसने 10-15 दिन तक तो ठीक से रखा. इसके बाद मुझे जुहू चौपाटी घुमाने ले गया. और मुझसे कहा कि तुम यहीं रुको मैं अभी आ रहा हूं. उसके बाद वह नहीं आया. इसके बाद मेरे पास एक लड़की और एक लड़का आए और कहा कि चलो मेरे साथ. उनसे मैंने पूछा कहां जाना है. तो उसने कहा कि मैं तुझे 2 लाख रुपये में खरीद लिया है.

इसका मुझे विश्वास नहीं हुआ. लेकिन जब बात पता चली तो मैं वहां से किसी तरह जान बचाकर भाग गई और अपने बुआ के घर आ गई. पूरी घटना बताई जिसके बाद मैं अब पुलिस से मदद मांगने आई हूं. वहीं, इस मामले में बस्ती पुलिस का कहना है कि केस में एफआईआर दर्ज हो गई है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜