बरेली का एक थानेदार होमोसेक्सुअल, सिपाही है परेशान, डिप्टी CM ऑफिस को मिले गुमनाम लेटर में दावा

ADVERTISEMENT

बरेली का एक थानेदार होमोसेक्सुअल, सिपाही है परेशान, डिप्टी CM ऑफिस को मिले गुमनाम लेटर में दावा
Homosexual LGBT daroga police up
social share
google news

बरेली से कृष्ण गोपाल राज की रिपोर्ट

UP Bareilly Homosexual SHO : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का एक थाना प्रभारी होमोसेक्सुअल (Homosexual) है. ऐसा दावा एक गुमनाम लेटर में किया गया है. उस लेटर में कहा गया है कि उसी थानेदार से एक कॉन्स्टेबल बेहद पीड़ित है. अब इस गुमनाम लेटर को प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के ऑफिस में भेजा गया है. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है. आखिर क्या है पूरा मामला. हमारे संवाददाता कृष्ण गोपाल राज की पढ़ें ये रिपोर्ट....

Homosexual : सांकेतिक फोटो

होमोसेक्सुअल वाला लेटर डिप्टी सीएम को भेजा

Homosexual Daroga UP : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को एक गुमनाम पत्र मिला है. जिसमें एक थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगे हैं. पत्र में शहर में तैनात एक थानेदार को होमोसेक्सुअल बताया गया है.  बताया जा रहा है कि थाने में तैनात में कॉन्स्टेबल ने उत्पीड़न की बात कही है. जिसके बाद एक गुमनाम पत्र उप मुख्यमंत्री को लिखा गया है. इनके कार्यालय से बरेली के एसएसपी को जांच भी भेजी गई है. 

ADVERTISEMENT

फिलहाल इस पूरे मामले में एसपी क्राइम ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि किसी ने गलत आरोप लगाए हैं. प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है फिर भी इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. ऐसा पहली बार हुआ है कि बरेली मे तैनात दरोगा पर इस तरह के गंभीर रूप से आरोप लगे हैं. अधिकारी भी हैरान है कि इस तरीके से गुमनाम पत्र भेजा गया है तो कहीं ना कहीं मामला गंभीर है. ऐसे में पुलिस अधिकारी भी इस पूरी जांच पर नजर रखे हुए हैं. इस बारे में बरेली के एसपी क्राइम मुकेश भारतीने प्रारंभिक जांच कराई है. जिसमें ऐसे किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं हुई है. फिर भी बरेली पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜