UP Crime : 2 बच्चों की मां से इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, घर छोड़ भागे, पुलिस ने पकड़ा तो मार ली गोली

ADVERTISEMENT

UP Crime : 2 बच्चों की मां से इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, घर छोड़ भागे, पुलिस ने पकड़ा तो मार ली गोली
social share
google news

बांदा से सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट

UP Crime News : यूपी के बांदा (Banda) में प्रेम प्रसंग में एक युवक को खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है युवक की इंस्टाग्राम के जरिये एक महिला से प्यार हो गया था. 13 जनवरी को दोनों घर से लापता भी हो गए थे. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था.

इसके बाद 16 जनवरी की रात में पुलिस और परिजनों ने दोनों को तलाश लिया. इसके बाद दोनों को अलग-अलग कर दिया और उनके घर भेज दिया. आशंका जताई जा रही है कि उसी वजह से परेशान युवक ने अपने जीजा की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली.

ADVERTISEMENT

गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ASP समेत आलाधिकारी मेडिकल कालेज पहुँचे और युवक के परिजनों से घटना की जानकारी ली.

जिला पंचायत सदस्य बहन के घर रहता है शुभम

ADVERTISEMENT

Crime News : ये मामला शहर कोतवाली के आवास विकास मोहल्ले का है. घायल युवक 26 वर्षीय शुभम सिंह मूलरूप से चित्रकूट का रहने वाला है. वो पिछले कई सालों से अपनी बहन की ससुराल में रहकर उनके काम को देखता था.

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है युवक की बहन भाजपा से जिला पंचायत सदस्य भी हैं. उसी दौरान इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिये दो बच्चों की मां से उसे प्यार हो गया और प्यार इस कदर बढ़ा कि दोनों 13 जनवरी को लापता हो गए. इस मामले में दोनों के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी. इसके बाद दोनों का पता लगाकर दोनों को उनके घर छोड़ दिया गया.

इसके बाद 17 जनवरी सोमवार की सुबह 9 बजे के बाद युवक शुभम सिंह ने अपने जीजा अशोक सिंह गौर की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. गोली पेट मे लगी. जिससे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

परिजनों ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. हालांकि इस घटना को लेकर ये सवाल उठ रहा है कि चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद शस्त्र थानों में जमा करा लिए जाते हैं, लेकिन इनका हथियार जमा क्यों नहीं कराया गया था. इसकी भी जांच हो रही है.

क्या कहा पुलिस ने

Crime News in Hindi : इस मामले में ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि "एक शुभम सिंह नाम का लड़का है जो चित्रकूट का रहने वाला है, इसकी बहन की यहां ससुराल है. इंस्ट्राग्राम के माध्यम से एक महिला के सम्पर्क में आया था और उसको 13 जनवरी को भगा ले गया था, जिसे लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

इन दोनों को परिजनों के माध्यम से बरामद किया गया था. दोनों के सुलह समझौते के बाद महिला को ससुरालजनों को सौंप दिया गया था वहीं लड़का भी अपने बहन के यहां चला गया था. सुबह इसने अवसाद में अपने बहनोई की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली थी.

UP CRIME : मैनपुरी में महिला टीचर की गोली मार हत्या, घर में मिला खून से सना शवUP CRIME NEWS : महाराजगंज में मंदिर के पुजारी और एक साध्वी की हत्या से सनसनी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜