UP Crime: बलिया में सात साल के बच्चे से अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Balia News: गांव के रहने वाले सात वर्षीय बालक के साथ गत 29 जनवरी को उसी गांव के रहने वाले 16 वर्षीय किशोर ने गांव के बगीचे में ले जाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया तथा उसे जान से मारने की धमकी दी।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सात वर्षीय बालक (Boy) के साथ 16 वर्षीय किशोर (Youth) ने अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। ये चौंकाने वाला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को बाल न्यायालय में भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले सात वर्षीय बालक के साथ वारदात हुई हैा गत 29 जनवरी को उसी गांव के रहने वाले 16 वर्षीय किशोर ने गांव के बगीचे में ले जाकर कथित रूप से अप्राकृतिक दुष्कर्म किया तथा उसे जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में बच्चे के पिता की शिकायत पर सोमवार को किशोर के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी कृष्णा को मंगलवार को बाल न्यायालय भेज दिया है।
ADVERTISEMENT