गूगल पर सर्च किया नाबालिग बेटी के प्रेमी को कैसे जेल भेजें, तो उसने जंगल में बुला प्रेमिका की मां अंजलि का किया मर्डर
UP Agra Anjali murder Story : आगरा अंजलि मर्डर केस में खुलासा. नाबालिग बेटी भी साजिश में शामिल. प्रेमी प्रखर और उसका दोस्त शीलू गिरफ्तार. ऐसे रची थी अंजलि मर्डर की पूरी साजिश.
ADVERTISEMENT
Agra Anjali Murder : आगरा के कारोबारी उदित बजाज की पत्नी अंजलि हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. अंजलि बजाज की हत्या की साजिश में खुद उनकी नाबालिग बेटी भी शामिल थी. अंजलि मर्डर को अंजाम उस लड़की के प्रेमी और एक दोस्त ने अंजाम दिया. असल में बेटी के लव अफेयर (Love Affair Crime) के बारे में अंजलि को भनक लग गई थी. क्योंकि बेटी के फोन में उन्होंने लड़के के साथ फोटो देख ली थी. लेकिन वो जानती थीं कि मेरी बेटी की उम्र अभी 18 साल से कम है. यानी वो नाबालिग है. जबकि आरोपी लड़का प्रखर गुप्ता बालिग है. इसलिए गूगल पर सर्च किया कि अगर नाबालिग लड़की को कोई झांसे में लेकर उसके साथ रिलेशन में रहता है तो क्या एक्शन हो सकता है. तब पता चला कि पॉक्सो एक्ट में आरोपी लड़के पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है. इसलिए मौका मिलते ही कारोबारी की पत्नी अंजलि ने आरोपी लड़के प्रखर गुप्ता को खूब धमकाया था और कहा था कि अगर पुलिस में कंप्लेंट की तो उसे पॉक्सो एक्ट में जेल हो सकती है. इसी बात से नाराज होकर प्रखर ने हत्या की साजिश रच डाली थी.
7 मई को बेटी के फोन से चैट कर अंजलि को जंगल बुलाया फिर हुई थी हत्या
Murder Mystery : आगरा के सिकंदरा एरिया के शास्त्रीपुरम में अरोमा कॉलोनी में कारोबारी उदित बजाज का परिवार रहता है. उदित जूते के धागे का बिजनेस है. इनकी पत्नी अंजलि बजाज और 15 साल की बेटी है. 8 जून गुरुवार को अंजलि की लाश ककरैठा के जंगल में मिली थी. चाकू के हमले से खून से सनी अंजलि की लाश वनखंडी महादेव मंदिर के पास मिली थी. इसके बाद आगरा पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
पुलिस की शुरुआती जांच में शक ये उठा कि आखिर अंजलि बजाज घर से निकलकर इस जंगल में क्यों पहुंची. क्योंकि उन्हें जबरन जंगल में नहीं लाया गया था. बल्कि वो खुद वहां पहुंची थी. इसकी जांच के लिए पुलिस ने उनके फोन की वॉट्सऐप चैट निकाली तो पता चला कि अंजलि की बेटी के फोन से ही मैसेज आया था. जिसमें लिखा था कि वो अपने दोस्त के साथ ककरैठा जंगल में महादेव मंदिर के पास है. इस वजह से अंजलि अपनी बेटी की तलाश में उस जंगल में चली गई थीं. अब पुलिस को यहीं से शक हो गया अंजलि हत्याकांड में उनकी ही बेटी का कुछ ना कुछ हाथ तो जरूर है. या फिर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था.
ADVERTISEMENT
अपने घर पर केदारनाथ दर्शन करने जाने की बात कहकर निकला था प्रखर
Crime Story in hindi : पुलिस की जांच में पता चला कि अंजली की बेटी का दोस्त प्रखर है. लेकिन वो अपने घर पर घटना से 3 दिन पहले ही ये बताकर निकला था कि वो अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ दर्शन करने जा रहा है. प्रखर गुप्ता 12वीं पास है. लेकिन पुलिस की जांच में निकला कि वो आगरा में ही मौजूद था. उसने ये सबकुछ मर्डर की फूलप्रूफ प्लानिंग के लिए किया था. इस पूरी घटना को अंजाम देने के लिए उसने अपने एक दोस्त शीलू को भी तैयार किया था. शीलू और प्रखर दोनों ने मिलकर अंजलि बजाज के पेट में चाकू मारा थ. जिससे उनकी मौत हुई थी.
ADVERTISEMENT
10 जून को पुलिस ने साइकोलॉजिकल तरीके से खूनी से खुलासा कराया
Agra Anjali murder Story : इस अंजलि हत्याकांड का मास्टरमाइंड प्रखर गुप्ता है. 12वीं पास होकर भी वो बेहद शातिर है. उसने शुरुआती पूछताछ में पुलिस को काफी गुमराह किया था. उसने ये भी कहा कि उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. उसने अपनी दोस्त की मां से कोई संपर्क नहीं किया. वो केदारनाथ घूमने गया था. इसके सबूत के तौर पर भी उसने कुछ दोस्तों को तैयार कर लिया था. ये आरोपी प्रखर गुप्ता अपनी मां के साथ आगरा के कासगंज के दयालबाग में रहता है. लिहाजा. पुलिस ने प्रखर के बार-बार बयान बदलने को देखते हुए उसकी मां और उसके खास लोगों के साथ साइकोलॉजिकल एक्सपर्ट की मदद से पूछताछ की. तब प्रखर ने खुलकर मर्डर की पूरी कहानी बता दीं. जिसके बाद प्रखर और उसके दोस्त शीलू को गिरफ्तार कर लिया गया.
ADVERTISEMENT
प्रखर ने किया अंजलि मर्डर पर बड़ा खुलासा
Crime Story : प्रखर ने पुलिस को बताया कि जब उसकी दोस्त के मोबाइल फोन में अंजलि ने दोनों की फोटो देख ली थी तो वो बार-बार धमकी दे रही थी. गिरफ्तार कराने की धमकी मिलने से वो डर गया था. इसलिए उसने मारने की साजिश रची. इसलिए अपने घर पर झूठ बोलकर निकल गया और अपने दोस्त शीलू को बुला लिया. जंगल में महादेव मंदिर के पास अंजलि की बेटी के फोन से ही चैट कर बुलाया था. इसके बाद जंगल में आते ही प्रखर से अंजलि लड़ने लगी.
इसी बात कर प्रखर ने उन्हें पकड़ लिया और फिर पहले शीलू ने चाकू से पेट में हमला किया. जिसके बाद अंजलि जमीन पर गिर गई. इसके बाद प्रखर ने उसी चाकू को लेकर कई बार हमला किया था. जिससे उनकी मौत हो गई थी. मर्डर के बाद प्रखर और शीलू हाई स्पीड बाइक लेकर पहले दिल्ली गए और फिर शिमला चले गए थे. इसके बाद उनकी लोकेशन के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि अंजलि की बेटी नाबालिग है. उसे साजिश की पूरी जानकारी थी. इसलिए उसे भी साजिश में शामिल होने के आरोप में राजकीय किशोरी सुधार गृह में भेजा जा रहा है.
ADVERTISEMENT