Udupi MMS : महिला आयोग की सदस्य खुशबू ने मामले की गहन जांच की जरूरत बताई
Udupi college washroom video: अभिनेत्री और NCW की सदस्य खुशबू सुंदर ने कहा कि उडुपी के एक पैरामेडिकल कॉलेज वॉशरूम की गहन जांच जरूरी.
ADVERTISEMENT
Udupi MMS : अभिनेत्री और राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य खुशबू सुंदर ने कहा कि उडुपी के एक पैरामेडिकल कॉलेज के शौचालय में कथित रूप से एक लड़की का वीडियो बनाने के मामले में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने या घटना को सांप्रदायिक रंग देने से पहले इसकी गहन जांच जरूरी है। वह बृहस्पतिवार को कॉलेज पहुंचीं और उनका घटना की पड़ताल के संबंध में कॉलेज प्रबंधन, पीड़िता और घटना में शामिल छात्रों के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है।
बुधवार को उडुपी पहुंची सुंदर ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। इससे पहले उन्होंने उपायुक्त विद्याकुमारी और पुलिस अधीक्षक हाके अक्षय मच्छिन्द्र के साथ बैठक की। सुंदर ने कहा कि जांच जारी है और इस मामले की व्यापक जांच पड़ताल किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एनसीडब्ल्यू और पुलिस को अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है। जब तक ठोस सबूत नहीं मिल जाते, तब तक आरोपपत्र दाखिल नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कथित तौर पर वीडियो बनाने वाली तीन लड़कियों के मोबाइल फोन डेटा पुनर्प्राप्ति के लिए भेज दिए हैं।
उन्होंने कहा कि एनसीडब्ल्यू और पुलिस अपना काम कर रही हैं और न्यायाधीश की भूमिका निभाए बगैर हम जांच पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि आयोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और वह किसी भी सांप्रदायिक पहलू को ध्यान में रखकर काम नहीं करता। खुशबू सुंदर ने कहा कि वह उडुपी में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान कॉलेज प्रशासन, छात्रों और पीड़िता के साथ बातचीत कर मामले को पूरी तरह से समझेंगी। पैरामेडिकल कॉलेज के दौरे के दौरान उनके साथ उडुपी जिले के पुलिस अधीक्षक और आयोग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही कॉलेज निदेशक रश्मि, अकादमिक समन्वयक बालकृष्ण, प्राचार्य राजीप मंडल, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के वकील मैरी श्रेष्ठ और अन्य भी उपस्थित थे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT