मुंबई में दो छात्रों ने पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस का वीडियो क्लिप अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लगाया, हुआ ये एक्शन
Mumbai Pakistan news : मुंबई पुलिस ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोह की एक वीडियो क्लिप अपने सोशल मीडिया स्टेटस के तौर पर लगाने के लिए दो कॉलेज छात्रों को पकड़ा।
ADVERTISEMENT
Mumbai News : मुंबई पुलिस ने दो ऐसे नाबालिग छात्रों को हिरासत में लिया जो रहते तो इंडिया में थे लेकिन सोशल मीडिया पर स्टेटस पाकिस्तान (Pakistan) के स्वतंत्रता दिवस का लगाया था. इन दोनों छात्रों के सोशल मीडिया के स्टेटस पर इस वीडियो को क्लिप को देखकर पुलिस में शिकायत की गई. एटीएस यानी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की टीम ने दोनों छात्रों की डिटेल का पता लगाया. इसके बाद मुंबई पुलिस ने एटीएस के इनपुट पर दोनों को हिरासत में ले लिया. दोनों से पूछताछ की गई. जिसमें पता चला कि दोनों को किसी ने ये वीडियो क्लिप फारवर्ड की थी. जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लगा लिया था. जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस (Pakistan Independence Day) समारोह की एक वीडियो क्लिप अपने सोशल मीडिया स्टेटस के तौर पर लगाने के लिए दो कॉलेज छात्रों को पकड़ा। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोलाबा क्षेत्र के दो छात्रों को सोमवार देर रात पकड़ा गया और बाद में चेतावनी देकर उन्हें रिहा कर दिया गया।
कोलाबा पुलिस के अनुसार किशोर छात्रों ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी स्टेटस पर पाकिस्तान के झंडे की एक क्लिप पोस्ट की थी। कोलाबा के एक व्यवसायी ने पुलिस को यह जानकारी दी और दावा किया कि क्षेत्र के दो निवासियों ने अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के बारे में पोस्ट किया है, जिससे सामाजिक माहौल प्रभावित हो सकता है। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सोमवार देर रात छात्रों का पता लगाया और उन्हें कोलाबा पुलिस थाने ले गए। सीआरपीसी की धारा 151 (3) के तहत उन्हें एहतियात के तौर पर पकड़ा गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस और एटीएस ने दोनों छात्रों से पूछताछ की और आपत्तिजनक वीडियो उनके मोबाइल फोन से हटा दिया गया। यह वीडियो उनके एक दोस्त ने उन्हें भेजा था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT