Tunisha Suicide: तुनिषा आत्महत्या केस में अब शीजान की मां के खिलाफ हुई पुलिस में ये कंप्लेंट

ADVERTISEMENT

Tunisha Suicide: तुनिषा आत्महत्या केस में अब शीजान की मां के खिलाफ हुई पुलिस में ये कंप्लेंट
social share
google news

Tunisha Sharma Suicide Case : तुनिषा सुसाइड केस में नया मोड़ आया है. इस आत्महत्या केस में शीजान (Sheejan) की मां को भी आरोपी बनाने के लिए अब मुंबई पुलिस से मांग की गई है. इस बारे में तुनिषा के परिवार की तरफ से वालीव पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे को लिखित पत्र देकर ये मांग की गई है.

इस पर पुलिस ने जांच करने का आश्वासन दिया था. इससे पहले, पूरे मामले में शीजान के परिवार पर ये आरोप था कि वो लोग तुनिषा को गलत दवाएं दे रहे थे. इसके लिए जयपुर के किसी डॉक्टर की मदद ली जा रही थी. इस दौरान शीजान की मां पर ही आरोप लगाए जा रहे थे. लेकिन कोई आफिशियल शिकायत नहीं दी गई थी. अब तुनिषा के परिवार की तरफ से लिखित शिकायत दी गई है.

इससे पहले, तुनिषा की मां पर भी बेटी पर प्रेशर डालने को लेकर कई तरह के मौखिक आरोप लगाए गए थे. जिसे लेकर खुद तुनिषा की मां ने सिरे से सभी आरोपों को नकार दिया था और कहा था कि मां और बेटी में एक दोस्त जैसे रिलेशन थे. दोनों के बीच प्यार को लेकर तुनिषा की मां ने एक आखिरी ऑडियो भी मीडिया को दी थी. जिसमें मां से बेहद प्यार भरी बातें तुनिषा कर रही थी.

ADVERTISEMENT

तुनिषा केस में कोर्ट में सामने आई ये नई जानकारी

Actress Tunisha Sharma Suicide Case : तुनिषा केस में कोर्ट में सुनवाई के दौरान कुछ और नई जानकारी सामने आई है. जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की उस दिन उसने खाना नहीं खाया था. जबकि शीजान ने खाना खाया था. शीजान ने पुलिस को उस दिन प्रॉपर बयान नहीं दिया था जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की थी. शीजान लगातार अपने बयान बदलता रहा है. उसका मोबाइल फोन पुलिस के लिए बहुत ही अहम सबूत है.  उसका अब एक मैजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करना बाकी रह गया है. इसके साथ ही ये सवाल उठाया गया कि शीजान के वकील को ये कैसे पता चला कि आत्महत्या वाले दिन तुनिशा ने अली से बात की थी.

शीजान ने अपने मोबाइल फोन से बहुत सारे चैट्स डिलीट किए हैं. चैट्स के कुछ हिस्सों को रिट्रीव करना अभी भी बाकी है. दोनों का मेकअप रूम अलग-अलग था तो तुनिषा शीजान के मेकअप रूम में क्यों गई. ये पता करना बाकी है, क्योंकि शीजान ने साफ-साफ कुछ नहीं बताया है. इसकी भी जांच अभी जारी है. जांच के बाद कई और चीजें अभी सामने आना जरूरी है.

ADVERTISEMENT

कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रत्युषा बनर्जी का भी जिक्र

सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी और मोनिका जाधव केस का रिफरेंस दिया गया है.
45 मिनट में शीजान और तुनिषा के बीच क्या हुआ, उसका जवाब शीजान नहीं दे रहा है. इस पूरी घटना 45 मिनट की ही है, लेकिन शीजान उसका कोई सही जवाब नहीं दे रहा है. ये पता करना काफी महत्वपूर्ण है. शीजान को जांच के बीच मे जमानत दी गई तो उससे जांच में काफी फर्क पड़ सकता है.

ADVERTISEMENT

इस केस में तुनिषा की तरफ से वकील तरुण शर्मा ने दावा किया है कि तुनिषा को शीजान का परिवार गलत दवाएं दे रहा था. जयपुर के किसी डॉक्टर से ये दवाएं दी जा रही थी. शीजान की फैमिली तुनिषा को उसकी मां से दूर कर रही थी.

बता दें कि 24 दिसंबर की दोपहर को अचानक तुनिषा ने टीवी सेट पर ही आत्महत्या कर ली थी. तुनिषा ने खुदकुशी की फैसला भी उन 15 मिनटों में यानी आनन-फानन में ही किया था. यही वजह है कि उसने खुदकुशी तो कर ली, लेकिन जान देने से पहले कोई सुसाइड नोट तक नहीं छोड़ा था.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜