नाबालिग ने मां, बहन और दादा समेत 4 लोगों को मार डाला!

ADVERTISEMENT

नाबालिग ने मां, बहन और दादा समेत 4 लोगों को मार डाला!
social share
google news

धलाई से अफरीदा हुसैन के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Tripura Mass Murder : त्रिपुरा के धलाई जिले में सन कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने कत्लेआम किया। उसने अपने ही परिवार के तीन लोगों समेत 4 लोगों की हत्या कर डाली। इतना ही नहीं, आरोपी ने सभी शवों को गड्ढे में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

क्यों की उसने ये वारदात ?

ADVERTISEMENT

मृतकों की पहचान, बादल देबनाथ (70 साल), समिता देबनाथ (32 साल), 10 वर्षीय सुपर्णा देबनाथ और 42 वर्षीय रेखा देब के रूप में हुई। बादल देबनाथ नाबालिग आरोपी के दादा थे। समिता मां और सुपर्णा नाबालिग आरोपी की बहन थी, जबकि रेखा देब उनकी पड़ोसी थी।आरोपी ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया, इसकी जांच की जा रही है। उससे लगातार पूछताछ जारी है।

इससे पहले पुलिस को घटना की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में चारों शवों को गड्ढे से बाहर निकाला। इनमें से तीन शव महिलाओं के और एक शव बुजुर्ग का था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 5 नवंबर को इन चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜