खूबसूरत गर्लफ्रेंड का ख़ौफ़नाक चेहरा, इसलिए किया ब्यॉयफ्रेंड को किडनैप और फिर ऐसे किया टॉर्चर
Britain Sadistic women in Jail, Torture and Kidnapping, world crime news, गर्लफ्रेंड ने किया ब्यॉयफ्रेंड को किडनैप, फेसबुक की दोस्ती का खतरनाक अंजाम, read more crime news in crime tak in Hindi
ADVERTISEMENT
खूबसूरती के ट्रीटमेंट का बदनुमा अंजाम
World Crime News: ये क़िस्सा ब्रिटेन के ओल्डहैम का है, जहां की अदालत ने जब अपना फैसला सुनाया तो सुनने वालों को राहत की सांस मिली। ब्रिटेन की अदालत के सामने आया ये अब तक का सबसे अनोखा और हैरतअंगेज़ केस था। जिसके फैसले तक पहुँचने में जज को पूरे सात दिन लग गए।
वो तीन बच्चों की मां थी। उसे खुद से बेहद प्यार था। लिहाजा अपनी ख़ूबसूरती को और निखारने के लिए उसने अपने होठों का एक ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाया। ये ट्रीटमेंट बहुत महंगा था, जिसकी वजह से उसका ख़र्च ज़रूरत से ज़्यादा हो गया।
ADVERTISEMENT
तब उसने बड़े प्यार से अपने एक ब्यॉयफ्रेंड से अपने ब्यूटी ट्रीटमेंट का खर्च मांगा, मगर ब्यॉय फ्रेंड ने उसका वो ख़र्च देने से मना कर दिया। बस फिर क्या था। ब्यॉयफ्रेंड के इस इनकार के बाद उस महिला ने एक ख़तरनाक प्लान बनाया।
खर्च के लिए खौफ़नाक प्लान
ADVERTISEMENT
Latest Crime News: ब्रिटेन की 33 साल की साराह डेविस एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करती थी। और फेसबुक पर दोस्त बनाया करती थी। यही उसकी मुलाक़ात मार्क कैनेडी नाम के एक 40 साल के आदमी के साथ हो गई। दोनों में जल्दी ही नज़दीकियां भी क़ायम हो गई...।
ADVERTISEMENT
एक रोज अपने बोटेक्स यानी होठों के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट कराने के बाद साराह ने कैनेडी से उस ख़र्च के पैसे मांगे। वो चाहती थी कि उसके ब्यूटी ट्रीटमेंट का ये खर्च कैनेडी अपनी जेब से भरे। मगर कैनेडी ने साराह की इस बात को मानने से सरासर मना कर दिया।
आशिक को कर लिया अगवा
Kidnapping News: साराह को कैनेडी का इनकार करना खल गया। उसने अपने पति के साथ मिलकर एक गहरी साज़िश रची और एक रोज मार्क कैनेडी को किडनैप कर लिया।
कैनेडी को किडनैप करने के बाद साराह जैसे उस पर भूखी शिकारी की तरह टूट पड़ी। साराह ने मार्क कैनेडी पर अपनी दो साल की बच्ची के साथ छोड़छाड़ करने का पहले तो आरोप लगाया और फिर उसे इस आरोप को मानने के लिए जमकर जुल्म ढाया।
दोस्त के चेहरे पर फेंका ख़ौलता हुआ पानी
Latest Kidnapping News: पहले तो साराह और उसके 41 साल के पति स्टीवन विन्नीक ने मिलकर लोहे की रॉड से जमकर पीटा। फिर दोनों ने मार्क कैनेडी को ख़ौलते हुए पानी से नहलाया। फिर दोनों पति पत्नी ने मिलकर कैनेडी को सिगरेट से दागा। और हर दाग के बाद उससे दोनों पति पत्नी बस पैसों की डिमांड करते रहे।
कैनेडी पर ये क़हर क़रीब 12 से 16 घंटे तक ढाया गया। इसके बाद साराह ने कैनेडी के सिर को एक पॉलीथिन के बैग से ढक दिया और फिर उस पर लगातार कई घंटों तक गर्म खौलता हुआ पानी डालती रही।
मार्क कैनेडी पर ज़ुल्म ढाने के बाद साराह ने कैनेडी की मां से उसकी सलामती के एवज में 10 लाख रुपये की मांग की।
कई घंटों तक चला ज़ुल्म
Kidnapping and Torture: लेकिन कई घंटों तक साराह के चंगुल में रहने के बाद अचानक अगले रोज कैनेडी वहां से निकल भागने में कामयाब हो गया। वहां से बचकर भाग निकलने के बाद कैनेडी सीधा पुलिस के पास पहुँचा और पुलिस के सामने अपनी आप बीती सुना दी। पुलिस ने उसकी शिकायत के बाद साराह और उसके पति को गिरफ़्तार किया और कोर्ट में हाज़िर कर दिया।
अदालत ने पहले ही दिन की सुनवाई के दौरान साराह के पति स्टीवन विन्नीक को तो दोषी करार देकर जेल भेज दिया लेकिन उसके बाद अदालत अगले सात दिनों तक सुनवाई के दौरान साराह से जुर्म कबूल करने का इंतज़ार करती रही।
पैसे हड़पने की थी असली मंशा
Kidnapping and Torture in Hindi:मगर साराह बड़ी ही चालाकी से अपने आरोपों से बचने के लिए तरह तरह के बहाने बनाती रही। आखिरकार सातवें दिन जाकर उसने अपना गुनाह कुबूल किया। तब अदालत ने उसे भी जेल भेज दिया।
कैनेडी ने पहले पुलिस को और फिर अदालत को ये सच बताया कि दरअसल कैनेडी के पास उसके पुश्तैनी मकान को बेचने के एवज में जो रकम मिली थी, साराह को उसके बारे में पता था लिहाजा उसकी नज़र उन्हीं पैसों पर थी। जिसे हड़पने के लिए ही उसने ये साज़िश रची थी। पुलिस ने स्टीवन को 9 साल की जेल की सज़ा दी है जबकि साराह को साढ़े छह साल के लिए सलाखों के पीछे धकेल दिया गया है।
ADVERTISEMENT