सेक्स के लिए पगलाया घड़ियाल, काबू करने के लिए भेजना पड़ा जेल

ADVERTISEMENT

सेक्स के लिए पगलाया घड़ियाल, काबू करने के लिए भेजना पड़ा जेल
social share
google news

ऑस्ट्रेलिया के चिड़ियाघर (Australian Zoo) में एक बेहद आक्रामक और कामुक (Sex-Obsessed ) घड़ियाल (Alligator) को काबू करने में जू-कीपर्स (ZooKeeper) के पसीने छूट गए. इस खतरनाक घड़ियाल पर काबू पाने के लिए एकसाथ 12 जू-कीपर्स को जुटना पड़ा. यह घड़ियाल दूसरे जानवरों पर हमला कर देता था.

दूसरे जानवरों के लिए बना खतरा

दूसरे जानवरों पर हमला कर देने की वजह से उसे चिड़ियाघर की 'घड़ियाल जेल' में ले जाया गया. उसे 'शांत होने' तक कुछ महीने दूसरे जानवरों से दूर जेल में बिताने होंगे. 'डेली मेल' के मुताबिक, यह घड़ियाल इतना कामुक और आक्रामक है कि उसे 'एकांत' में ले जाने के लिए 12 जू-कीपर्स को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

इस घड़ियाल का नाम अमेरिका के मेगास्टार रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) के नाम पर है. इसका वजन 350 किग्रा से भी अधिक और लंबाई 4 मीटर के करीब है. जू-कीपर्स को इसे दूसरे घड़ियालों से अलग करने में खूब मेहनत करनी पड़ी.

ADVERTISEMENT

रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियन रेप्टाइल पार्क (Australian Reptile Park) में एक अमेरिकी घड़ियाल कान्ये इतना कामुक और आक्रामक हो गया है कि ज़ूकीपर्स को उसे अलग-थलग करना पड़ा. ज़ूकीपर्स की टीम कान्ये को पानी से सतह पर लाई और फिर उसे टेप/रस्सी से बांध दिया. हालांकि, वो इतना ताकतवर था कि उसे काबू करने के लिए कई ज़ूकीपर्स उसके ऊपर चढ़कर बैठ गए.

12 जू-कीपर्स लगे काबू करने में

आखिरकार टीम उसे एक एकांत जगह पर ले जाने में सफल रही, जहां वह अब किसी और नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. एक जूकीपर ने कहा कि नर घड़ियाल आक्रामक है. मौसम गर्म हो रहा है और ये उसके संबंध बनाने का समय है. मादाओं को आकर्षित करने के लिए अक्सर घड़ियाल भिड़ जाते हैं, लेकिन कान्ये कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो गया है. इसलिए उसे अलग-थलग किया गया है.

ADVERTISEMENT

लेस्बियन कपल के SEX के दौरान ऐसा क्या हुआ कि नाराज होकर 16 महीने की बच्ची को मार डालालेडी टीचर ने कर लिया 15 साल के बच्चे के साथ SEX, हो गई प्रेग्नेंट! अब जेल में होगी डिलिवरी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜