बिना यूनिफॉर्म के आईं छात्राएं तो टीचर ने कहा, कल से बिना कपड़ों के आना, फिर ऐसे हुआ बवाल
Madhya Pradesh के एक स्कूल में बिना यूनिफार्म आने पर प्रिंसिपल ने कहा- कल से बिना कपड़ों के आना, मामले के तूल पकड़ने पर सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई हुई, Read more latest crime news on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
एक शिक्षक से क्या उम्मीद होती है? जाहिर है अच्छी शिक्षा की. सकारात्मक शिक्षा की जिससे कोई भी छात्र मुश्किल हालात में भी खुद को मजबूत रख सके. लेकिन इस टीचर की असलियत जानकर आपको गुस्सा आएगा. और जब जानेंगे कि ये सिर्फ क्लास टीचर ही नहीं बल्कि स्कूल का प्रिंसिपल भी है तो गुस्सा और बढ़ जाएगा.
गुस्सा इस बात पर भी आएगा कि ऐसे ही टीचर की वजह से लड़कियों का शोषण होता है. लड़कियों का मनोबल गिरता है. जिस स्कूल में हम बच्चों को मनोबल बढ़ाने के लिए भेजते हैं अगर वहां से बच्चे खुद की मानसिक हालत कमजोर करके आए तो क्या होगा?
मध्य प्रदेश के राजगढ़ का मामला
ADVERTISEMENT
कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के माचलपुर से. मामला है 4 सितंबर का. यानी शिक्षक दिवस से ठीक एक दिन पहले का. उस दिन 11वीं और 12वीं क्लास की कुछ छात्राएं यूनिफॉर्म के बजाय नॉर्मल ड्रेस पहनकर आईं थीं. इस पर स्कूल प्रिंसिपल राधेश्याम मालवीय भड़क गए. उन्होंने छात्राओं से सीधे सवाल पूछा और गुस्सा जताया.
प्रिंसिपल ने कहा, कल से बिना कपड़ों के आना : आरोप
ADVERTISEMENT
जवाब में छात्राओं ने बताया कि उनकी यूनिफॉर्म की अभी सिलाई पूरी नहीं हुई है. इसलिए जब तक ड्रेस नहीं आती तब तक वो दूसरे कपड़े ही पहनकर आ सकेंगी. इसी बात से नाराज होकर प्रिंसिपल ने कहा कि कल से बिना कपड़ों के ही स्कूल आ जाना.
ADVERTISEMENT
टीचर ने ये भी कहा कि तुम लड़कियों की इसी तरह की हरकतें लड़कों को बिगाड़ रहीं हैं। इसी बात से छात्राएं नाराज हो गईं और परिजनों से शिकायत की. नाराज छात्राओं ने स्कूल से लेकर थाने तक रैली भी निकालीं. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में एफआईआर की है.
आरोपी टीचर सस्पेंड, विभागीय जांच भी शुरू
इस मामले में परिजनों ने शिकायत की तब प्रिंसिपल ने जवाब दिया कि उन्होंने सिर्फ ये कहा था कि ड्रेस में नहीं आ सकते तो कल से स्कूल नहीं आना. ऐसा मैंने सिर्फ सख्ती के लिए कहा था. लेकिन बात को तोरमरोड़ कर पेश किया गया.
वहीं, इस मामले में राजगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया ने कहा है कि पूरी घटना की जानकारी ली गई है. प्रिंसिपल के खिलाफ माचलपुर थाने में मामला भी दर्ज हो गया है. उन्हें सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT