13 साल की लड़की को बिनब्याही मां बनाने वाले 5 लड़कों की कहानी हैरान करने वाली है
Rajasthan Rape News : 13 साल की लड़की से 5 लड़कों ने रेप कर किया प्रेग्नेंट, बनी बिनब्याही मां
ADVERTISEMENT
Rajasthan Rape News : महज 13 साल की उम्र में बिनब्याही मां का दर्द. ऐसा दर्द जिसका कोई इलाज नहीं. और ना ही कोई मरहम. बस दर्द ही दर्द. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि नाबालिग लड़की को इस हाल में लाने वाले कोई दूर के नहीं, बल्कि उसके अपने ही हैं. इसे अंजाम देने वाले 5 नाबालिग लड़के हैं. और पांचों उस लड़की के रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं. पांचों एक ही छत के नीचे रहते हैं.
अब उन्हीं लड़कों की गलती की वजह से नाबालिग लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया है. फिलहाल, मामला पुलिस तक पहुंचा तो आरोपियों से पूछताछ हो रही है. अब पुलिस का कहना है कि जन्मी बच्ची की डीएनए कराया जाएगा. इसके बाद पांचों आरोपियों से मिलान कराया जाएगा कि वो किसकी बच्ची है.
ये है पूरा मामला
ADVERTISEMENT
ये घटना बीकानेर की है. पीड़ित लड़की आठवीं में पढ़ती है. आरोपी पांचों नाबालिग लड़के और लड़की एक ही घर में रहते हैं. सितंबर 2021 में ये मामला सामने आया था. उस समय मामले को लेकर परिवार ने भी चुप्पी साधी. वैसे वो करते भी क्या. मामले की जानकारी पुलिस को भी मिली. लेकिन पुलिस भी खामोश रही थी.
अब 24 नवंबर को अचानक नाबालिग लड़की की तबीयत बिगड़ने लगी. उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया गया. यहां 13 साल की बच्ची को प्रेग्नेंट देखकर डॉक्टर भी हैरान थे. ऐसे में खतरा काफी थी. लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची का सुरक्षित प्रसव कराया. 25 अक्टूबर को उसकी हालत सामान्य हो गई.
ADVERTISEMENT
घर की सबसे छोटी लड़की है पीड़िता
ADVERTISEMENT
बताया जाता है कि नाबालिग लड़की के दो भाई और चार बहन हैं. ये घर में सबसे छोटी है. परिवार में चचेरे भाई भी साथ ही रहते हैं. प्रेग्नेंसी के बारे में तीन महीने पहले तब जानकारी हुई थी जब लड़की स्कूल जा रही थी.
अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा. इस पर परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए. सोनोग्राफी में पता चला कि वह प्रेग्नेंट है. इसके बाद परिवार के लोगों ने उससे पूछताछ की तब उसने बताया कि पांचों चचेरे भाई उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे. इसके बाद ये स्पष्ट हुआ कि चचेरे भाइयों ने उसके साथ रेप किया था.
अब उस नाबालिग लड़की ने नवजात बच्ची को जन्म दिया है. इसके बाद पुलिस ने 4 नाबालिगों को अपन संरक्षण में लिया है. नोखा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी क्योंकि आरोपी और पीड़ित अभी दोनों नाबालिग हैं.
शाबाश: 6वीं की छात्रा से प्रिंसिपल ने की रेप की कोशिश, लड़की ने पेपरवेट से अटैक कर बचायामां ने बेटी को तीन बार बेचा, इंजेक्शन देकर दिन में 40 बार करते थे रेपADVERTISEMENT