भेलपुरी बेचने वाले ने 300 लोगों को लगाया 'चूना', पांच करोड़ की ऐसे की ठगी

ADVERTISEMENT

भेलपुरी बेचने वाले ने 300 लोगों को लगाया 'चूना', पांच करोड़ की ऐसे की ठगी
social share
google news

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में नौहझील कस्बा निवासी एक भेलपुरी बेचने वाला करीब तीन सौ लोगों को पांच करोड़ का चूना लगाकर भाग गया है. जालसाजी का पता लगने के बाद लोगों ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी मामला दर्ज कराया है.

कमेटी बनाया था
नौहझील के थाना प्रभारी ने बताया कि कस्बे के बाजना मार्ग निवासी आरोपी नरेंद्र पुजारी कस्बे के चामड़ चौराहे के पास पिछले 16 सालों से भेलपुरी का ठेला लगाता था. वह बहुत ही व्यवहार कुशल था. उसने अपने धंधे के साथ लोगों को झांसे में लेकर मासिक रूप से पैसे जमा करने वाली कई कमेटी बनाईं.

लोगों का विश्वास था
पुलिस के अनुसार नरेंद्र ज्यादा ब्याज देने की कहकर लोगों से रुपए जमा कराने लगा. बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे करीब 300 लोग उसके झांसे में आ गए. लोगों का कहना है कि वह अब तक जिससे भी किसी भी काम के लिए रकम लेता था, उसे समय पर पूरे ब्याज के साथ लौटा देता था. इसीलिए उस पर लोगों का विश्वास बन गया था.

ADVERTISEMENT

अचानक गायब हो गया
पुलिस के मुताबिक इसके बाद वह बीस नवम्बर की रात अचानक गायब हो गया. लोगों ने उसकी पत्नी से मुलाकात कर उसके बारे में जानना चाहा तो उसने भी कह दिया कि उसे नहीं मालूम वह कहां गया है. जब छह दिन तक उसके बारे में कुछ पता न चला तो लोगों ने शुक्रवार को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

CYBER FRAUD: ऐसे लूटा LUCKNOW के उस परिवार को शातिर ठगों ने, एक कॉल और पैसे हो गए छू मंतर

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜