सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटो डालने वाली इस युवती को कोर्ट ने दो बच्चियों से Rape का दोषी माना, जानिए कितने साल की मिली सज़ा
The court found this girl nicole miller guilty of raping two girls, who put bold photos on social media, know how many years' punishment she got
ADVERTISEMENT
ये मामला अमेरिका के ओहयो (Ohio) राज्य का है. ओहयो की राजधानी कोलंबस पुलिस ने इस युवती को वर्ष 2019 में गिरफ्तार किया था. युवती का नाम निकोल मिलर (Nicole Miller) है. उम्र करीब 43 साल. पेशे से ज्वैलरी कंसल्टेंट. इस युवती के खिलाफ पहली बार वर्ष 2010 में 4 साल की बच्ची से यौन शोषण का आरोप लगा था. इसके बाद वर्ष 2018 में 6 साल की बच्ची से दोबारा रेप का आरोप लगा. वर्ष 2019 में 28 मार्च को कोलंबस पुलिस ने इसे अरेस्ट कर लिया. आरोप दोनों लड़कियों के यौन शोषण का था.
यहां ये जानना जरूरी है कि लड़की को सेक्सुअल असॉल्ट (Sexual Assault) के मामले को रेप ही माना जाता है. दरअसल, किसी बच्चों को कोई गलत तरीके से टच करे या पेनेट्रेटिव असॉल्ट करे, दोनों स्थिति में रेप ही माना गया है. इसलिए निकोल मिलर पर भी रेप का ही आरोप लगा. लिहाजा, रेप के इन दोनों मामले की कोलंबस कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. कोर्ट की सुनवाई पूरी होने के बाद जुलाई 2021 में निकोल को दोषी पाया गया. अब उसे दोनों बच्चियों के मामले में 6-6 साल की सजा सुनाई गई. यानी निकोल मिलर को कुल 12 साल जेल में बिताने होंगे.
पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुकी है निकोल
ADVERTISEMENT
ऐसा नहीं है कि निकोल मिलर की गिरफ्तारी पहली बार हुई है. इससे पहले वो कई बार सलाखों के पीछे जा चुकी है. पहली बार वो 1996 में पुलिस गिरफ्त आई थी. इसके बाद खतरनाक तरीके से कार चलाने के मामले में भी पकड़ी गई. साल 2002 में बच्चों की जान खतरे मे डालने में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, इन मामलों में उसे तुरंत जमानत भी मिल गई थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2003 में निकोल को घरेलू हिंसा और कुछ पुराने मामलों को लेकर दोषी ठहराया गया. जिसके बाद 180 दिन की जेल भी हुई थी.
सोशल मीडिया पर काफी बोल्ड है निकोल, हजारों हैं फॉलोवर्स
ADVERTISEMENT
निकोल मिलर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इसके हजारों फॉलोवर्स हैं. ये खुद को विकलांग बच्चों का कोच बताती है. इसके अलावा लेखक और ज्वैलर कंसल्टेंट होने का भी दावा करती है. सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इसकी काफी बोल्ड तस्वीरें भी हैं.
ADVERTISEMENT
ये खुद को SapioSexual बताया है. Sapiosexual यानी कि इंटेलिजेंट लोगों के प्रति सेक्सुअली आकर्षित होना. सैपियोसेक्सुअल शब्द का प्रयोग आजकल LGBT कम्यूनिटी के लोग ज्यादा करते हैं. इनका मानना है कि हमलोग सेक्स पार्टनर का चुनाव काफी इंटेलिजेंट तरीके से करते हैं. शायद यही वजह है कि निकोल मिलर के ऐसे प्रोफाइल को देखकर लोगों ने जमकर कमेंट भी किए हैं. निकोल मिलर की क्रिमिनल सोच की पुख्ता भी कर दिया है.
ADVERTISEMENT