Viral News: डिलीवरी रूम में भर्ती बच्चे का मुंह खा गया जानवर, अस्पताल में बड़ी लापरवाही
Viral News Hindi: डिलीवरी रूम में भर्ती बच्चे का मुंह खा गया जानवर, अस्पताल में बड़ी लापरवाही, Read more वायरल न्यूज़, crime story (क्राइम स्टोरी) in Hindi, क्राइम न्यूज़ and viral video on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
UP News Hindi: गोंडा जिले में एक सरकारी अस्पताल में जन्मे नवजात बच्चे को किसी जानवर द्वारा निवाला बनाए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए जांच समिति का गठन किया है, वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी एक जांच समिति बनाई है. इस बीच, पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बच्चो को जानवरों ने बनाया अपना निवाला
जिलाधिकारी (डीएम) उज्ज्वल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मौके पर पहुंची जांच टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, नवजात के चेहरे को चूहे द्वारा कुतरे जाने का मामला लग रहा है. पुलिस के अनुसार, जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बछईपुर निवासी सिराज अहमद की पत्नी सायरा बानो को प्रसव पीड़ा के कारण शनिवार की देर रात करीब 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुजेहना में भर्ती कराया गया था. रविवार को तड़के करीब तीन बजे महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसकी सांसें न के बराबर चल रही थीं.
गोंडा के मुजेहना CHC पर भारी लापरवाही सामने आई है ,
— SamajwadiPartyMedia (@MediaCellSP) August 28, 2022
डिलिवरी के पश्चात डिलिवरी रूम में बच्चे को रखा गया जहां जंगली जानवर ने बच्चे का मुंह खा लिया ,
योगी राज में यूपी में सरकारी अस्पतालों के ये शर्मिंदगी भरे और शर्मनाक भयावह असुरक्षित हालात हैं ,
जनता आखिर क्या करे और कहां जाए ? pic.twitter.com/uTU72TuDCR
Viral News Hindi: इस बीच, ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने नवजात शिशु को ऑक्सीजन पर रखने की बात कहते हुए दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया और परिजनों को वहां से बाहर कर दिया. परिजनों ने कहा कि सुबह स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें बताया कि नवजात की मौत हो गई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि जब शिशु को उन्होंने देखा तब पता चला कि उसे किसी जानवर ने अपना निवाला बनाया था. उन्होंने तत्काल घटना के बारे में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी और स्थानीय पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT