ठाणे में वेबसीरीज पूरी तैयार कराई और 35 लाख रुपये की ठगी हो गई, ऐसे हुआ ये अजीब फ्रॉड

ADVERTISEMENT

ठाणे में वेबसीरीज पूरी तैयार कराई और 35 लाख रुपये की ठगी हो गई, ऐसे हुआ ये अजीब फ्रॉड
crime news
social share
google news

Thane Webseries Fraud : ठाणे में एक वेबसीरीज का काम कराकर लाखों रुपये नहीं देने के एक फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इस मामले में ठाणे पुलिस ने गुजरात के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक संगीत अकादमी के मालिक से 35.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने गुजरात के तीन लोगों सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कासारवडावली पुलिस थाने के अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि आरोपी ने पीड़ित को 2021 में एक वेब सीरीज के बनाने का काम दिया और उसकी पांच कड़ियों के लिए 22 लाख रुपये का भुगतान करने पर सहमति बनी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपनी कंपनी के प्रचार-प्रसार के लिए पीड़ित से कथित तौर पर 13.50 लाख रुपये भी ले लिये। पुलिस ने बताया कि तय शर्त अनुसार, 2022 में वेब सीरीज पूरी होने के बाद जब पीड़ित ने इसके लिए भुगतान और अपने द्वारा उधार दिए गए रुपये मांगे तो आरोपी ने गोलमोल जवाब दिया और कोई भुगतान नहीं किया। पीड़ित ने एक शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने सोमवार को गुजरात के भावनगर के तीन और ठाणे में मीरा रोड के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜