Rat Attack on Child: फास्ट फूड रेस्टोरेंट में खाना खा रहे बच्चे को चूहे ने काटा, कपड़ों में घुसा चूहा, केस दर्ज

ADVERTISEMENT

Rat Attack on Child: फास्ट फूड रेस्टोरेंट में खाना खा रहे बच्चे को चूहे ने काटा, कपड़ों में घुसा चू...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Hyderabad Rat Attack: तेलंगाना में हैदराबाद के एक फास्ट फूड रेस्तरां में खाना खा रहे आठ साल के बच्चे को एक चूहे ने काट लिया। घटना को लेकर रेस्तरां के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपने माता-पिता के साथ रेस्तरां गया बच्चा जि वक्त खाना खा रहा था तभी चूहा उसके कपड़ों में घुस गया और उसे काट लिया।

कोमपल्ली इलाके में स्थित रेस्तरां में आठ मार्च को हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तथा इंटरनेट पर कुछ लोगों ने इसे “ हैरान करने वाली और शर्मनाक’’ घटना बताया है। बच्चे के पिता ने घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की और नौ मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

पिता ने इसे अपने बेटे पर चूहे का हमला बताया। शिकायतकर्ता ने कहा कि चूहा रेस्तरां के शौचालय से बाहर आया और उनके बेटे की ओर दौड़ा, फिर पैर पर चढ़ गया और उसकी पैंट में घुस गया। शिकायतकर्ता ने फौरन बच्चे की पैंट से उसे बाहर निकाला और फेंक दिया। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया और जहां उसे घाव को लेकर इंजेक्शन दिए गए। 

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक, रेस्तरां के प्रबंधन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के सहायक खाद्य नियंत्रक ने ट्वीट किया, 'संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने परिसर का निरीक्षण किया और आगे की कार्रवाई के लिए एक रिपोर्ट सौंपी गई है।'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜