चाय वाले ने ब्लैकमेलिंग के धंधे से खरीदी BMW कार, लांड्री वाले दोस्त के साथ बनाया था गैंग

ADVERTISEMENT

चाय वाले ने ब्लैकमेलिंग के धंधे से खरीदी BMW कार, लांड्री वाले दोस्त के साथ बनाया था गैंग
social share
google news

AHMEDABAD CRIME NEWS

मामला अहमदाबाद के सरखेज इलाके का है। यहां पर दो दोस्त रहते थे जिसमें एक का नाम आरिफ घांची था तो दूसरे का नाम यूसुफ घांची था। आरिफ कपड़े धोने का काम करता था जबकि यूसुफ चाय की स्टाल लगाता था। दोनों के पास पैसे की काफी कमी थी और बड़ी मुश्किल से उनका गुजारा चल पाता था।

पैसा कमाने के लिए उन्होंने काफी हाथ-पांव मारे लेकिन उनका कोई भी प्लान कामयाब नहीं हुआ। उसके बाद उन्होंने पैसा कमाने की एक और तरकीब सोची और ये तरकीब चल निकली। ये प्लान भी बेहद अजीब था, सुनने के बाद भी लगता है कि ऐसे कैसे कोई लाखों रुपये इन्हें इस तरह की ब्लैकमेलिंग के लिए दे सकता है।

ADVERTISEMENT

दरअसल दोनों सरखेज इलाके में चलने वाली छोटी-छोटी फैक्ट्रियों में जाते थे और वहां पर उसके मालिक को ये कहकर ब्लैकमेल करते थे कि उनकी फैक्ट्री में जो कमियां उनकी शिकायत वो अधिकारियों से कर के उनका लाइसेंस कैंसिल करा देंगे।

अगर फैक्ट्री मालिक इस बात पर पैसे देने को तैयार नहीं होता तो ये उसे खुदकुशी करने की धमकी देते और खुदकुशी के लिए जिम्मेदार लोगों में फैक्ट्री मालिक का नाम लिखने की धमकी देते।

ADVERTISEMENT

कई बार जब फैक्ट्री मालिक खुदकुशी की धमकी के बाद भी पैसे देने को तैयार नहीं हुआ तो इन्होंने उसके सामने ही अपने हाथ की नसें काट लीं जिसे देखकर फैक्ट्री मालिक डर गए और वो पैसे देने के लिए राजी हो गए। पिछले तीन साल से ये जावेद नाम के फैक्ट्री मालिक से वसूली कर रहे थे।

ADVERTISEMENT

ब्लैकमेलिंग की वारदात से मिली सीख, मिनट भर भी अपना लैपटॉप किसी के भरोसे मत छोड़ देना!

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर जावेद ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी जिसके बाद सरखेज पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला है कि ये जावेद से करीब 31.5 लाख रुपये की वसूली कर चुके हैं। पता चला है कि ये लोग अब तक 8 लोगों को अपना शिकार बना उनसे वसूली कर चुके हैं।

वसूली के इस पैसे को ये अपनी अय्याशियों में खर्च किया करते थे। महंगे मोबाइल फोन के साथ ही हाल में दोनों ने एक BMW कार भी खरीदी थी। पुलिस ने इनके कब्जे से वो कार बरामद कर ली है साथ ही इनके पास से महंगे मोबाइल फोन भी मिले हैं।

पुलिस को उम्मीद है कि इनकी ब्लैकमेलिंग का शिकार बने और भी लोग इनकी गिरफ्तारी के बाद सामने आएंगे। पुलिस इनसे ये भी पूछताछ कर रही है कि इन दोनों के अलावा कोई तीसरा भी क्या इनके इस गोरखधंधे में शामिल था।

बेटे का ऑनलाइन गेमिंग वाला दोस्त ही कर रहा था उसी की मां को अश्लील फोटो से ब्लैकमेल...जानिए क्या है पूरा मामला!रेप पीड़िता पत्नी को युवक कर रहा था ब्लैकमेल, तो पति ने खुद ही शेयर कर दिया पत्नी का रेप वीडियो बेटी को मां के अफेयर के बारे में पता चला तो हैक किया वाट्सएप, मां के प्रेमी को ब्लैकमेल कर वसूली लाखों रुपये की रकम

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜