पांच माह की गर्भवती को पति ने चलती बस से लात मारकर बाहर फेंका, पत्नी की मौके पर मौत, आरोपी गिरफ्तार
Tamil Nadu: नशे में धुत पति ने कनवाईपट्टी के पास चलती बस से अपनी पत्नी को लात मार दी, जिससे वो बस से बाहर जा गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
डिंडिगुल प्रमोद माधव की रिपोर्ट
Tamil Nadu Shocking: तमिलनाडु के डिंडिगुल जिले से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को चलती बस से बाहर फेंक दिया। महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 24 साल का पांडियन अपनी पत्नी 19 साल की वलारमथी के साथ सरकारी बस में सफर कर रहा था।
गर्भवती पत्नी को चलती बस से बाहर फेंका
ये दंपति एक सरकारी बस में डिंडीगुल से पोन्नामरावती की यात्रा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि पांडियन और वलारमथी के बीच बस में ही किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई थी, जिसके बाद पांडियन ने नशे में धुत होकर कनवाईपट्टी के पास चलती बस से अपनी पत्नी को लात मार दी, जिससे वो बस से बाहर जा गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
पत्नी की मौत आरोपी गिरफ्तार
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वलारमथी के शव को बरामद किया जिसे बाद में शव पोस्टमॉर्टम के लिए डिंडीगुल सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पति पांडियन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक 19 साल की वलारमथी की शादी वेम्बारपट्टी के 24 साल के पांडियन से आठ महीने पहले हुई थी। वलारमथी पांच महीने की गर्भवती थी।
ADVERTISEMENT