Tamil Nadu Crime: शादी का दबाव बनाने पर युवक ने युवती को जिंदा जला कर मार डाला
Coimbatore Crime: बुधवार को दोनों एक सुनसान स्थान पर मिले जहां युवती ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया जिससे वह इतना गुस्सा हुआ कि उसने युवती को आग लगा दी।
ADVERTISEMENT
Tamil Nadu Crime News: तमिलनाडु के कोयंबुत्तूर में शादी (Marriage) के लिए दबाव (Pressure) बनाने पर युवक (21) ने एक युवती (19) को कथित रूप से आग लगा दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लड़की की आज मौत हो गई। दोनों तिरुपुर जिले के पल्लादम के रहने वाले हैं।
पुलिस ने कहा कि युवती को इलाके में ही रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया था और वह उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी, जिसके बाद 21 वर्षीय युवक ने उसे नज़रअंदाज़ करना शुरू कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को दोनों एक सुनसान स्थान पर मिले जहां युवती ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया जिससे वह इतना गुस्सा हुआ कि उसने युवती को आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि जब वह दर्द से चिल्लाई तो राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया।
ADVERTISEMENT
इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने आज दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, युवक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह मामूली रूप से जला है तथा उससे पूछताछ की जा रही है।
ADVERTISEMENT