Sushant Singh Rajput: सुशांत ने जिस फ्लैट में ली थी जान उसमें आएगा नया किराएदार, रेंट उड़ा देगा होश

ADVERTISEMENT

Sushant Singh Rajput: सुशांत ने जिस फ्लैट में ली थी जान उसमें आएगा नया किराएदार, रेंट उड़ा देगा होश
social share
google news

Sushant Singh Rajput: मुंबई के बांद्रा (Bandra) में रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत जिस फ्लैट में रहते थे अब उसने कोई रहने आने वाला है. इसी फ्लैट में सुशांत (Sushant Suicide Case) ने आखिरी सांस ली थी. जिंदगी से हार कर खुद को फांसी लगा ली थी. इसी फ्लैट में उनके साथ रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी और हाउस हेल्पर नीरज और केशव रहते थे. 2020 में जब इस फ्लैट में सुशांत ने खुद को फांसी लगाई तभी से ये खाली पड़ा है. कोई इस फ्लैट में रहना नहीं चाहता था, सबके मन में डर था. लेकिन अब इस घर में फिरसे कोई रहने आने वाला है. इस फ्लैट को फिरसे गुलजार करने वाला है.

2020 में की थी आत्महत्या

सुशांत को गुजरे हुए करीब ढाई साल बीत गए. सुशांत की मौत हो जाने के बाद ये केस खूब चला. आए दिन इस फ्लैट में तहकीकात होती रही और पुलिस का आना-जाना लगा रहा. मौत के बाद ये फ्लैट खूब चर्चा में रहा. इसके लग्जरी रूम्स लोगों को अच्छे लगते थे. इतने वक्त से ये आलीशान फ्लैट खाली पड़ा रहा. सुशांत ने 3 साल के लिए इस फ्लैट को किराए पर लिया था.

5 लाख किराया, 30 लाख सिक्योरिटी डिपॉजिट

सुशांत सिंह राजपूत आज भी और हमेशा सबकी यादों में बसे रहेंगे. एक्टर को उनके फैंस, फेमिली और पूरी फिल्म इंडस्ट्री याद करती है. वो एक्टर ही नहीं वल्कि इंसान भी अच्छे थे. जिस फ्लैट में वो आखिरी बार थे, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली उसमें अब जल्द ही किराएदार रहने आने वाला है. बांद्रा के वेस्ट कार्टर रोड पर बने इस फ्लैट के मालिक एनआरआई है. लंबे समय से ये खाली पड़ा था अब मकानमालिक फ्लैट को किराय पर देना चाहते हैं.

ADVERTISEMENT

मुंबई के रिएल-स्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने बताया कि फ्लैट के मालिक ने उन्हें महीने पहले संपर्क किया था. कुछ पार्टी से बात चल रही है और जल्द ही डील तय होने वाली है. नए किराएदार को इस फ्लैट में रहने के लिए हर महीने लगभग 5 लाख रुपये देने होंगे. इसके अलावा मालिक को 30 लाख रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट करनी होगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜