Rich lady In Old age Home: किस्सा कलयुग के कपूतों का: करोड़ों की दौलत, चार जवान बेटे फैक्ट्रियों के मालिक, लेकिन बुजुर्ग मां का ठिकाना वृद्धाश्रम?

ADVERTISEMENT

Rich lady In Old age Home: किस्सा कलयुग के कपूतों का: करोड़ों की दौलत, चार जवान बेटे फैक्ट्रियों के...
87 साल की विद्या देवी करोड़पति होकर भी वृ्द्धाश्रम में रह रही हैं
social share
google news

उत्तर प्रदेश में मोहब्बत की नगरी के नाम से मशहूर आगरा से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने इस बात पर सोचने को मजबूर कर दिया कि क्या इंसान के जीवन में पैसे की कोई अहमियत है भी या नहीं। जी हां उत्तर प्रदेश के आगरा में अरबपति की 87 साल की वयोवृद्ध पत्नी एक वृद्धा आश्रम में रह रही है। 

अब वो मजबूर है या फिर किसी और वजह से वृद्धा आश्रम में रह रही हैं…ये बात अभी तक किसी के गले नहीं उतर पा रही है। क्योंकि उन बुजुर्ग महिला की माली हैसियत के बारे में जो भी सुनता है तो हैरत में पड़ जाता है। बुजुर्ग महिला के चार बेटे हैं। और बेटों के पास माता पिता की दी हुई बेशुमार दौलत है। बेटों का अच्छा खासा बैंक बैलेंस है,…कई कोठियां है, आलीशान कारें हैं…मगर उन बच्चों के पास न दिल में और न ही उनके घरों में इतनी जगह है कि वो अपनी बुजुर्ग मां को अपने घर में रख सकें…

करोडपति 87 साल की विद्या देवी वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हैं

बुजुर्ग माँ विद्या देवी वही मां है जिसके आँचल में छिपकर उनके बेटे दूध पीते थे, लेकिन ये कैसा अंधेर आगरा के लोग देख रहे हैं कि अब इन्ही कलयुगी बेटों को अपनी मां के उसी आंचल से बदबू आती है…चश्मदीदों की मानें तो बेटे अपनी माँ को दुत्कारते है जबकि घर की बहुए बुजुर्ग हो चुकी विद्या देवी को यमुना नदी में फेंक देने की बात तक कहती सुनी गईं हैं… । 

ADVERTISEMENT

कहानी आगरा में नामचीन आँखों के अस्पताल के संस्थापक रहे गोपी चन्द अग्रवाल की पत्नी विद्या देवी की है । गोपी चन्द अग्रवाल की गिनती शहर के अरबपतियों में होती थी । विद्या देवी आलीशन कोठी में रहती थी । चार बेटो का भरण पोषण करती थी । बेटो की हर जिद पलक झपकते पूरी करती थी । इस बीच 13 साल पहले गोपी चन्द अग्रवाल दुनिया से चल बसे । विद्या देवी ने अपने बेटों को कभी पिता की कमी नहीं महसूस होने दी और उनके लालन पालन की सारी जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठाई। उन्होंने एक एक कर अपने चारों बेटो की शादी कर दी। विदा कराकर बहुए विद्या देवी अपने घर लाई । बेटों की शादी के बाद विद्या देवी की खुशहाल जिंदगी ने करवट बदल ली और उनके साथ वह सब कुछ होने लगा जिसकी कल्पना उन्होंने सपने में भी नहीं की थी। बस यही से विद्या देवी के जीवन ने करवट लेनी शुरू कर दी । बेटो ने एक एक कर प्रॉपर्टी का बंटवारा कर लिया । 

बूढ़ी माँ को दबाव में लेकर सारी प्रोपर्टी अपने अपने नाम कर ली ।किसी के हिस्से में लोहे की फैक्ट्री आई किसी के हिस्से में कोई व्यापार आया, कोई फैक्ट्री लेकर खुश हो गया लेकिन आशक्त बूढ़ी मां किसी के हिस्से में नहीं आई।  बात जब माँ को साथ रखने की आई तो माँ पहले बड़े बेटे के साथ रहने लगी । कुछ दिन बाद हालात बिगड़े बहु ने ताने मारने शुरू किए तो विद्या देवी दूसरे नम्बर के बेटे के साथ आ गई । फिर बारी बारी से तीसरे और चौथे बेटे के साथ रही । इस बीच एक बहु ने विद्या देवी को ताने दिए कि उनके शरीर से बदबू आती है । तो दूसरी ने कहा डाला कि इन्हें यमुना नदी में फेंक देना चाहिए । इस पर भी जब विद्या देवी ने घर नही छोड़ा तो बेटे ने बुजुर्ग माँ से मारपीट कर दी । उन्हें धक्के देकर कोठी से बाहर कर दिया । इस बात की जानकारी विद्या देवी की रिश्तेदार , अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष शशि गोयल को हुई । उन्होंने विद्या देवी के बेटो को समझाने की कोशिश की । जब बात नही बनी तो 19 दिसम्बर को शशि गोयल विद्या देवी को अपने साथ रामलाल वृद्ध आश्रम ले गई । उन्हें आश्रम में छोड़ आई । अब विद्या देवी जीवन के इस मोड़ पर वृद्ध आश्रम में बची कुची जिंदगी का समय गुजार रही है । अपने चारों बेटो को दुत्कार रही है । कैमरे के सामने विद्या देवी ने अपनी प्रॉपर्टी के बारे में जो कुछ बताया उससे कलयुगी बेटो की काली करतूत भी दुखी जुबान से बाहर आ गई । आश्रम प्रबंधक ने बताया कि बुजुर्ग विद्या देवी की आश्रम में पूरी देखभाल की जा रही है ।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜