वायरल वीडियो: साहब ग़लती से 'बलंडर' हो गया! दारोगा ने SSP को ही हड़का दिया, फिर हुआ जमकर तमाशा

ADVERTISEMENT

वायरल वीडियो: साहब ग़लती से 'बलंडर' हो गया! दारोगा ने SSP को ही हड़का दिया, फिर हुआ जमकर तमाशा
social share
google news

भागलपुर की ज़मीन पर फ़िल्मी सीन

LATEST CRIME STORY: बहुत पहले मुंबई की एक मसाला फिल्म आई थी, ‘गंगाजल’ उसमें एक सीन था जिसमें एक दारोगा अपनी हनक दिखाते हुए इलाक़े के पुलिस कप्तान को ही धमकाने की कोशिश में लग जाता है, लेकिन जैसे ही पुलिस कप्तान का सच उसके सामने आता है तो उसके मुंह से एक ही शब्द निकलता है, साहब ग़लती से बलंडर हो गया। ये फिल्मी सीन ठीक उसी तर्ज पर बिहार के भागलपुर हक़ीक़त में पेश हुआ। क्या अजीब इत्तेफ़ाक है कि वो फिल्म भी भागलपुर की एक सच्ची घटना पर बनीं थी।

भागलपुर में एक दारोगा ने SSP को ही उस वक़्त हड़काने की कोशिश की, जब वो बिना वर्दी के थाने में पहुँचकर एक बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखवाने पहुँच गए थे। उन्हें नहीं पता था कि यहां उनका सामना फिल्मी मंगनीराम से हो जाएगा, क्योंकि उसके बाद जो तमाशा हुआ वो एक वीडियो में क़ैद हो गया और फिर दारोगा और SSP के बीच का वो वीडियो वायरल भी हो गया, तब उस दारोगा के मुंह से एक ही शब्द निकला, साहब ग़लती से बलंडर हो गया।

ADVERTISEMENT

SSP का दौरा और दारोगा की दबंगई

CRIME STORY FROM BIHAR: हुआ यूं कि भागलपुर के SSP बाबू राम रात के वक़्त बिना वर्दी के रात को दौरा करने निकले। और बड़े कप्तान शहर के अलग अलग थानों का दौरा करने के बाद जोगसर थाने जा पहुँचे। उस थाने के बारे में वो पहले से ही कई बातें सुन चुके थे, लिहाजा अपने पुलिसवालों की सच्चाई का पता लगाने के लिए उन्होंने थाने में एक बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखवाने की कोशिश की।

ADVERTISEMENT

वायरल हुए वीडियो के मुताबिक़ SSP बाबू राम थाने के बाहर खड़े हैं और थाने के एक बाहर ही दारोगा के साथ बात कर रहे हैं। वीडियो में दारोगा को ये कहते साफ साफ सुना जा सकता है कि अरे साथ लेकर जाते, जहां गए थे, हमको तो नहीं लगता कि आपका गाड़ी चोरी हुआ है। गाड़ी को कहीं और छोड़कर आएंगे और कहेंगे कि चोरी हो गया है, यहां कहीं cctv कैमरा लगा है क्या?

ADVERTISEMENT

सर्द रात को पुलिसवाले हुए पसीना पसीना

CRIME STORY IN HINDI:मजे की बात ये है कि दारोगा की बात का समर्थन करते हुए एक सिपाही हंस भी रहा था। अभी ये तमाशा चल ही रहा था कि अचानक थानाध्यक्ष अजय अजनबी को कहीं से खबर ये मिल गई कि खुद SSP थाने में पहुँचे हैं।

SHO अजय भागे भागे थाने पहुँचे, और वहां मौजूद तमाम पुलिसवालों को खरी खरी सुनाते हुए उन्हें बताया कि दारोगा साहब जिन्हें हड़का रहे हैं वो कोई और नहीं खुद SSP बाबूराम हैं। इसके बाद तो थाने में मौजूद दारोगा समेत तमाम पुलिसवालों के चेहरे का रंग ही उड़ गया। सर्द रात को पुलिसवालों के पसीना पसीना होते वहां मौजूद हरेक आदमी ने देखा।

तो ऐसे पूरा हुआ फ़िल्मी सीन

POLICE CRIME STORY IN HINDI:इस पूरे प्रकरण में सबसे गौर करने वाला पहलू ये है कि SSP बाबूराम ने पूरी बातचीत के दौरान कोई बेअदबी नहीं की बल्कि दारोगा ने बदतमीज़ी की तमाम हदें तोड़ दीं। फिर उस थाने में भी वही सीन हुआ कि पुलिस के बड़े कप्तान ने उस दारोगा से लिखकर ये बताने को कहा कि क्यों न उसके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई की जाए।

इतना ही नहीं। इस थाने तक पहुँचने के रास्ते में बड़े कप्तान जिन जिन थानों में गए और वहां पुलिसकर्मियों की चौकसी देखकर उन्हें शाबाशी भी दी और ये भी घोषणा की कि अच्छा बर्ताव करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम भी दिया जाएगा। लेकिन जिन जिन ने बेअदबी की उनके ख़िलाफ़ न सिर्फ कार्रवाई होगी बल्कि उनकी काउंसिलिंग भी करवाई जाएगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜