SOHAIL KHAN : सलमान खान के परिवार में दूसरा तलाक!

ADVERTISEMENT

SOHAIL KHAN : सलमान खान के परिवार में दूसरा तलाक!
social share
google news

SOHAIL KHAN/SEEMA KHAN : सलमान खान के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) और सीमा खान (Seema Khan) के तलाक की अर्जी अदालत में दाखिल की गई है। 13 मई को दोनों पक्ष तलाक की अर्जी लेकर कोर्ट तक पहुंच गये। सोहेल और सीमा काफी समय से साथ नहीं रह रहे थे, इसलिये अब उन्होंने ऑफिशियल तरीके से अलग होने का फैसला लिया।

सीमा ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल में बदलाव करते हुए अपना नाम सीमा किरण सचदेह कर लिया है, जबकि पहले उन्होंने सीमा खान नाम से प्रोफाइल बनाई हुई थी। नाम बदलने के साथ ही सीमा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है - आखिरी में सब निपट जाएगा । ये जानने की जरूरत नहीं है कि कैसे ? बस आपको यकीन करना होगा।

सोहेल से भागकर की थी शादी

ADVERTISEMENT

सीमा किरण सचदेह पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। सीमा और सोहेल ने 1998 में शादी की दी। शादी के बाद दोनों के दो बेटे भी हुए। सीमा की फैमिली उनके और सोहेल के रिश्ते के खिलाफ थी, इसलिये दोनों को भागकर शादी करनी पड़ी थी। लेकिन अब ये रिश्ता क्यों टूटा इसकी कई वजहें हैं, जिनका जिक्र सीमा ने एक शो के दौरान किया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜