लोगों के ड्राइंग रूम में दिखने लगे हैं ज़हरीले सांप! करोड़ों के शौक के बारे में पुलिस को लगा ऐसे पता

ADVERTISEMENT

लोगों के ड्राइंग रूम में दिखने लगे हैं ज़हरीले सांप! करोड़ों के शौक के बारे में पुलिस को लगा ऐसे पत...
social share
google news

New Crime: एक मशहूर इश्तेहार (Commercial) की ये पंच लाइन (Punch Line) है, कि शौक बड़ी चीज है। अभी तक लोगों को नए फैशन के हिसाब से महंगे (Costly) और बड़ी नस्ल के कुत्ते (Dog) और घोड़े (Horse) पालने के अलावा जंगल के बड़े जानवरों को पालने का शौक चर्राया हुआ था।

और उसके अनगिनत किस्से भी सुनते और देखते थे। लेकिन अब एक और शौक है जिसे सुनकर आपको शॉक भी लग सकता है।

असल में अब महंगे और ज़हरीले सांप (Snake) आलीशान बंगलों और महंगे फ्लैटों की शान और शोभा बढ़ाने के बेफिजूल के काम में लग गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली और मायानगरी मुंबई जैसे शहरों में अब सांपों को घरों में रखने का शौक तेजी से बढ़ता जा रहा है।

ADVERTISEMENT

और अपने इस शौक की लिए लोग 18 से 20 करोड़ रुपये तक की रकम को खर्च करने में भी गुरेज नहीं कर रहे।

Snake Crime: रंग बिरंगे अजगर हों या फिर अलग अलग पैटर्न के ज़हरीले सांप। इन्हें पालने का चलन बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। असल इस बात का पता ऐसे लगा कि पिछले दिनों पुलिस ने दिल्ली से हावड़ा जा रही एक ट्रेन में एक शख्स को पकड़ा।

ADVERTISEMENT

जिसके पास से पुलिस ने 29 सांप बरामद किए जिनमें से 12 सांप खतरनाक जहरीले थे। पकड़े गए सांपों में बॉल पाइथन, रेड पाइथन, सैंड बोआ, और कोबरा जैसे सांप शामिल हैं।

ADVERTISEMENT

इसके अलावा उस शख्स के पास एल्बिनों पाइथन जैसा दुर्लभ प्रजाति का अजगर भी था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क़ीमत 18 करोड़ रुपये से ज़्यादा बताई जाती है। और उस शख्स की मानें तो पुलिस के सामने उसने खुद कबूल किया कि वो ऐसे क़रीब 10 अजगर अब तक बेच चुका है। पुलिस ने उसी के साथ एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया।

Jurm: जब पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ की तो खुद पुलिस भी सिर से लेकर पांव तक सिहर गई क्योंकि इन लोगों ने अभी तक दर्जनों सांप किसी लैब या किसी मेडिकल इंस्टीट्यूट को नहीं बेचे थे बल्कि सांपों को दिल्ली और मुंबई के कई रईसों के ड्राइंग रूम तक पहुंचाने की बात कबूल की थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜