गर्ल्स स्कूल की खिड़की में आया 15 फुट लंबा अजगर सांप, ऐसे किया गया स्नेक रेस्क्यू

ADVERTISEMENT

गर्ल्स स्कूल की खिड़की में आया 15 फुट लंबा अजगर सांप, ऐसे किया गया स्नेक रेस्क्यू
social share
google news

स्कूल में पढ़ाई के दौरान अचानक कोई अजगर सांप आ जाए तो क्या होगा? जाहिर है मन में खौफ और डर होना लाजमी है. इस स्कूल में तो क्लास के दौरान कमरे की खिड़की में ही अजगर आ गया. ये अजगर भी कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि 15 फुट लंबा.

इसे क्लास में पढ़ाई कर रही है एक लड़की ने देख लिया और शोर मचाया. जिसके बाद वहां मौजूद टीचर और अन्य सभी छात्र तेजी से बाहर निकल आए. आनन-फानन में छात्राओं को वहां से दूर किया गया और स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई.

बताया जाता है कि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा जा सका. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. ये मामला है छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का. यहां पर लड़कियों का एक स्कूल है. ये 12वीं तक का स्कूल है.

ADVERTISEMENT

इसमें सोमवार को छात्राएं पढ़ने आईं थीं. बताया जाता है कि जब क्लास चल रही थी तभी एक छात्रा की नजर खिड़की में चढ़े अजगर पर पड़ गई. छात्रा उस अजगर को देखते ही डर गई. इस बारे में उसने अपने साथियों को जानकारी देते हुए शोर मचाने लगी.

इसके बाद अन्य टीचर्स को भी जानकारी दी गई. तब स्कूल प्रशासन की तरफ से स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई. मौके पर स्नेक रेस्क्यू करने वाले द्वारिका कोल पहुंचे. और फिर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को खिड़की से उतार दबोच लिया. इसके बाद उस अजगर को जंगल में छोड़ा गया. अजगर के स्कूल से लेकर जाने के बाद छात्राओं ने राहत की सांस ली.

ADVERTISEMENT

सांप से डसवा कर किया सास का क़त्ल, प्रेमी जोड़े की साज़िश देखकर सुप्रीम कोर्ट भी हैरानकौन ज़हरीला : सांप ने एक शख्स को काटा, तो गुस्से में उसने सांप को काट लिया, सांप मर गया इंसान है ज़िंदा नशे में दो शराबियों ने रास्ते में मिले अधजले करैत सांप को ही काट खाया, फिर क्या हुआ? जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜