Singer KK Passes Away Latest Videos : इन दो वीडियो से पता चल जाएगी केके की मौत की वजह? मरने से ठीक पहले की वीडियो और फोटो

ADVERTISEMENT

Singer KK Passes Away Latest Videos : इन दो वीडियो से पता चल जाएगी केके की मौत की वजह? मरने से ठीक ...
social share
google news

Singer KK Passes Away Updates : के के (kk singer) की मौत को लेकर एक ओर जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, दूसरी ओर ये दो वीडियो से समझने के लिए काफी है कि उनके आखिरी पलों में क्या क्या हो रहा था। कैसे वो खुद को बेचैन महसूस कर रहे थे। साथ साथ उनकी बेचैनी इतनी बढ़ गई थी कि आखिरकार उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां उनकी मौत हो गई।

Singer KK Latest videos : पहली वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि के के गाना गाते वक्त भी असहज थे। उन्होंने तौलिये से अपना पसीना साफ किया था। उस वक्त वो बेचैन लग रहे थे। दूसरी वीडियो में देखा जा सकता है कि जब उनकी हालत खराब हुई, उन्हें सुरक्षा कर्मी अस्पताल ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। दोनों ही वीडियो से स्थिति काफी कुछ साफ हो रही है।

कैसे कृष्ण कुमार कुन्नथ से KK बने सिंगर?

ADVERTISEMENT

Singer KK Latest Video : एक शो में केके ने बताया था, 'जब मैं दिल्ली में था तो लोग मुझे खुद केके बुलाते थे। मुंबई आया तो सोचा कृष्ण कुमार कर दूं, लेकिन मुंबई में सब यही बोलते कौन कृष्ण कुमार, वो जो दिल्ली से आया है केके। फिर सोचा क्यों दो नाम का कंफ्यूजन रखो। लोग जिस नाम से प्यार से बुलाते हैं वहीं नाम रख दो। बस यही से मैं केके हो गया।'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜