अंकित के माता पिता ने तोड़ा नाता, मां ने कहा औलाद ने कोख लजा दी, तो पिता ने लगाई ये गुहार
Sharp Shooter Ankit Sersa: मूसेवाला के मर्डर (Moose Wala Murder) के सिलसिले में पुलिस की गिरफ़्त (Arrest) में आने वाले सबसे छोटी उम्र के शार्प शूटर अंकित (Ankit) से उसके माता पिता ने नाता तोड़ दिया।
ADVERTISEMENT
सोनीपत से पवन राठी की रिपोर्ट
Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) पर सबसे नज़दीक से गोली मारने वाले शार्प शूटर (Sharp Shooter) अंकित सेरसा के माता पिता अपने बेटे की करतूत से न सिर्फ शर्मिंदा (Shame) हैं बल्कि पिता ने तो खुलेआम अब अपने ही बेटे से नाता तोड़ते हुए उसे फांसी पर चढ़ाने की गुहार लगा दी है।
पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाले की हत्या में अपने दोनों हाथों से पिस्तौल चलकर 6 गोलियां चलाने वाला अंकित सिरसा छोटी सी उम्र में ही गुनाह की दलदल में इस कदर फंसा कि इतना बड़ा अपराध कर बैठा। अपने बेटे के इतने बड़े अपराध के बारे में सुनकर अंकित सिरसा की मां अब अपनी कोख पर लजा रही है। जबकि पिता कह रहे हैं कि उनके बेटे ने जो गलत काम किया है उसके लिए सरकार चाहे उसे फांसी की सजा दे या गोली मारे उन्हें अब कोई भी मतलब नहीं है।
ADVERTISEMENT
Moose Wala Murder: सोनीपत के गांव सेरसा में अंकित का जन्म हुआ है। मात्र 18 गज के घर में जीवन बसर करने वाला परिवार के 3 सदस्य दो वक्त की रोटी के लिए सुबह से शाम तक मजदूरी करते हैं। जसवीर के परिवार में चार बेटी और दो बेटे हैं। तीन बेटियां शादीशुदा है। जबकि एक बेटा माता -पिता के साथ मजदूरी करता है। जिस वक्त कोरोना काल में पूरा परिवार घर पर बैठा हुआ था।
ऐसे में अंकित ने पूरे परिवार को घर बैठा कर खिलाने का जिम्मा उठाया और फैक्ट्री में जाना शुरू कर दिया। लेकिन करीब आठ महीने तक चले सिलसिले के बाद अंकित घर पर ही रहने लगा।
ADVERTISEMENT
अंकित की माँ ने याद करते हुए बताया कि कुछ पिछले ही साल अंकित ने अपने पिता से मोबाइल फोन लेने की जिद की थी। तब उसके पिता ने बड़ी मुश्किल से पांच हजार रुपये का इंतज़ाम किया था। लेकिन बहादुरगढ़ में अपने दोस्तों के साथ मिलकर मोबाइल छीनने की एक वारदात में अंकित का नाम भी शामिल हुआ था। और उसी सिलसिले में वो कुछ दिनों के लिए झज्जर जेल में बंद रहा था।
ADVERTISEMENT
जेल से लौटने के बाद अंकित का रवैया पूरी तरह से बदल गया। घरवालों का अंदाजा है कि मुमकिन है कि जेल में ही उसकी मुलाकात किसी गैंग्स्टर से हुई और उसकी जिंदगी के रास्ते बदल गए। उसके बाद वो ज़्यादातर घर से बाहर ही रहने लगा। उसकी संगत भी बिगड़ गई थी।
घरवालों के मुताबिक इसी साल अप्रैल महीने में अंकित ने अपने माता पिता से नाता तोड़ लिया था। अपने पिता से झगड़े के बाद वो ये कहकर घर से चला गया था कि अगर पुलिस उन्हें तंग करे तो इससे उसे कोई मतलब नहीं। अंकित की ये बात सुनकर उसके माता पिता बुरी तरह से डर गए। उन्हें डर सताने लगा कि कहीं अंकित कुछ गलत न कर बैठे।
अंकित के पिता जसवीर कहते हैं कि गांव के लोगों के साथ अंकित का रवैया बहुत अच्छा रहता था। वो सभी का लाडला भी था, लेकिन पढ़ाई लिखाई में उसका मन कभी नहीं लगा। इसी पढ़ाई के चक्कर में एक बार पिता जसवीर ने अंकित की डंडे से पिटाई भी की थी। और उसी पिटाई में अंकित के पांव में गहरा घाव हो गया था। अंकित जैसे तैसे नौवीं तो पास हो गया लेकिन दसवीं में वो फेल हो गया।
अप्रैल में अपने घर से जाने के बाद अंकित सेरसा ने कभी भी पलटकर अपने माता पिता से कभी कोई बात नहीं की। यहां तक कि वो गांव भी कभी नहीं गया।
अंकित के पिता जसवीर के मुताबिक उन्होंने सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में ही अंकित का नाम पहले लोगों से सुना और फिर अखबारों और टीवी पर उसकी तस्वीर देखी।
अंकित के घरवालों को बिलकुल भी अंदाजा नहीं कि उनका सबसे लाडला बेटा आखिर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में कब और किसके ज़रिए शामिल हुआ। अब तो अंकित की मां कहती हैं कि अंकित ने ऐसा काम किया है कि उनकी इज्जत खाक में मिल गई। गांव में लोगों के बीच में जो उनकी इज्जत थी वो अब खत्म कर दी। हम सब जीते जी मर गए हैं। ऐसी औलाद से तो अच्छा है बेऔलाद रहना।
ADVERTISEMENT