साल 2015 में वेलनेस आइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड पाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक बिगड़ी थी तबीयत
Siddharth Shukla news who received the Wellness Icon of the Year Award in the year 2015
ADVERTISEMENT
फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को साल 2014 में सबसे फिट एक्टर का जी-गोल्ड अवॉर्ड मिला था. इसके एक साल बाद ही 2015 में सिद्धार्थ को वेलनेस आइकन ऑफ द ईयर से नवाजा गया था. लेकिन 1 सितंबर की देर रात में अचानक तबीयत खराब हुई और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
बताया जा रहा है कि देर रात में करीब 3 से साढ़े 3 बजे के बीच उनकी तबीयत खराब हुई थी. तबीयत खराब होने पर उन्होंने अपनी मां को इस बारे में बताया था. ये भी बताया था उनके सीने में काफी दर्द हो रहा है. इसके बाद सिद्धार्थ को उनकी मां ने पानी पिलाया था. इसके बाद उन्हें उनके कमरे में सुलाया था.
मां ने कई बार उठाया लेकिन नहीं मिला जवाब
ADVERTISEMENT
पानी पिलाने के बाद मां ने सिद्धार्थ को सुला दिया था. लेकिन इसके बाद सुबह में उनकी नींद नहीं खुली. काफी देर बाद भी सिद्धार्थ शुक्ला कमरे से बाहर नहीं आए और कोई जवाब भी नहीं दे रहे थे. बताया जा रहा है कि उनकी मां ने कई बार कोशिश की.
लेकिन सिद्धार्थ ने कोई रेस्पॉन्स नहीं किया. इसके बाद सिद्धार्थ की बहन को उनकी मां ने फोन किया. बहन ने डॉक्टर को कॉल किया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
बेहद फिट और यंग एक्टर थे सिद्धार्थ
ADVERTISEMENT
सिद्धार्थ ने मॉडलिंग से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. वो शुरू से ही काफी फिट और यंग हुआ करते थे. टीवी सीरियल में इनकी शुरुआत बाबुल का आंगन छूटे ना और बालिका वधु से हुई थी. शुरुआत में वो फिट के साथ स्लिम हुआ करते थे. लेकिन साल 2014 में सिद्धार्थ बॉडी बिल्डर अवतार में दिखे.
उन्हें सबसे फिट एक्टर का जी-गोल्ड अवॉर्ड भी मिला था. इसके एक साल बाद ही 2015 में सिद्धार्थ को वेलनेस आइकन ऑफ द ईयर (Wellness Icon of the year) का जियोस्पा, एशियास्पा इंडिया अवॉर्ड भी मिला था. साल 2021 में ही बेहतरीन फिटनेस के लिए सिद्धार्थ को सिंथ ग्लोबल स्पा फिट एंड फैब अवॉर्ड दिया गया था.
ADVERTISEMENT