Shweta Tiwari : जंगल में जब कपड़े उतार कर नहाने लगी श्वेता तिवारी

ADVERTISEMENT

Shweta Tiwari : जंगल में जब कपड़े उतार कर नहाने लगी श्वेता तिवारी
social share
google news

Shweta Tiwari Bathing Video : टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की साल 2009 की एक वीडियो फिर चर्चाओं में है। इस वीडियो ने उस वक्त सोशल मीडिया पर बहुत हंगामा मचाया था। श्वेता को रियलिटी शो 'इस जंगल से मुझे बचाओ' में बिकिनी पहन कर नहाते हुआ दिखाया गया था। इस वीडियो पर काफी विवाद हुआ था।

श्वेता तिवारी के वीडियो से सनसनी

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) सोनी टीवी के रियलिटी शो 'इस जंगल से मुझे बचाओ' की कंटेस्टेंट थीं। उनका एक क्लिप तेजी से वायरल हुआ जहां पर वे बिकिनी पहन झरने के नीचे नहाते दिखी थीं। वीडियो में श्वेता तिवारी ब्लू बिकिनी ओर मिनी स्कर्ट में नजर आ रही थी। श्वेता का नेशनल टेलीविजन पर खुलेआम बिकिनी पहनकर नहाना कईयों को रास नहीं आया था। इसका विरोध भी हुआ था।

ADVERTISEMENT

इस शो में श्वेता ने वॉकआउट कर लिया था। बहुत कम दिनों में ही श्वेता ने सुर्खियां बटोर ली थी। अब ये वीडियो फिर चर्चाओं में है।

अब श्वेता तिवारी नए विवाद में फंस गई है। उनके एक बयां के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। भोपाल में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में स्टारकास्ट के साथ पहुंचीं श्वेता तिवारी ने विवादित बयान दे दिया था। श्वेता ने हंसते हुए कहा था - 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं।' श्वेता का ये बयान वायरल हो गया। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता के बयान की निंदा की थी।

ADVERTISEMENT

कौन है विवादों में रहने वाली श्वेता तिवारी? जानिए श्वेता तिवारी की जन्म कुंडली!'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', विवादित बयान देकर फंसीं Shweta Tiwari, FIR दर्ज

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜