Shrikant Tyagi Noida: 'कई बार गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया, अब कहां हैं योगीजी'
Shrikant Tyagi Noida: ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी के आरोपी श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने कहा कि मेरे पति बीजेपी से जुड़े हुए थे और बीजेपी सांसद महेश शर्मा के इशारे पर साजिश हुई है।
ADVERTISEMENT
हिमांशु मिश्रा, भूपेंद्र के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Shrikant Tyagi Noida: श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने अपने पति का बचाव किया है। अनु त्यागी ने कहा, 'पुलिस ने मुझे शुक्रवार, शनिवार और रविवार दोपहर तक अपनी कस्टडी में रखा। मुझे पुरुष थाने में रखा गया था, मेरे साथ मारपीट नहीं की गई लेकिन मुझे मानसिक रूप से खूब प्रताड़ित किया गया, हर तरीके की बदसलूकी और बदतमीजी की गई है।'
'बीजेपी से जुड़े है मेरे पति'
ADVERTISEMENT
Shrikant Tyagi Case : अनु त्यागी ने कहा, 'पुलिसिया पूछताछ के दौरान कई बार गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, अब कहां हैं योगीजी (Yogi Ji), क्या मैं महिला नहीं हूं, मेरे पति बीजेपी के मेंबर थे। मैं अभी कुछ बोलना नहीं चाहती हूं, बस इतना कहूंगी कि मेरे पति बीजेपी (BJP) से जुड़े थे और उन्होंने सरेंडर किया है।'
Crime News : उन्होंने कहा, 'मैंने, मेरे पति या मेरे बच्चों ने किसी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है, बच्चों में लड़ाइयां हो जाती हैं लेकिन बच्चों के झगड़े से मेरे पति को गुंडा बना रहे हैं, 99 फीसदी सोसाइटी के लोग तो मेरे पति को जानते भी नहीं होंगे, क्योंकि वह बाहर ही नहीं आते थे।'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT