Shehnaaz Gill के पिता Santhok Singh Sukh पर जानलेवा हमला

ADVERTISEMENT

Shehnaaz Gill के पिता Santhok Singh Sukh पर जानलेवा हमला
social share
google news

अमित शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

SHEHNAAZ GILL'S FATHER ATTACKED : बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख पर जानलेवा हमला हुआ है। शहनाज गिल के पिता अमृतसर से ब्यास जा रहे थे तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उनपर फायरिंग कर दी। वो इस हमले में बाल-बाल बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहनाज के पिता पर जानलेवा हमला

ADVERTISEMENT

25 दिसबंर को शहनाज गिल के पिता गाड़ी में बैठकर कहीं जा रहे थे और बीच में उन्होंने एक ढाबे पर गाड़ी रोकी थी तभी कुछ युवकों ने उनपर हमला कर दिया। शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख का कहना है कि वो वॉशरूम जाने के लिए रास्ते में एक ढाबे पर रुके थे। उनके साथ उनके बाउंसर भी थे लेकिन तभी अचानक एक बाइक उनके पास आई और बाइक पर बैठे युवकों ने पिस्तौल से उनपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। यह देखकर उनके बाउंसर उनको बचाने के लिए करीब आए और इतने में वो युवक वहां से भाग गए।

हादसे में बाल-बाल बचे शहनाज के पिता

ADVERTISEMENT

राहत की बात यह है कि इस हादसे में शहनाज के पिता बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संतोख सिंह सुख ने शिकायत दर्ज कराई है और जांच की जा रही है। बता दें कि शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन की है।

ADVERTISEMENT

A BIG LITTLE MURDER के प्रसारण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, गुरुग्राम के छात्र की मौत पर बनी है ये डॉक्युमेंट्रीऑफिस खत्म होने के बाद अगर BOSS ने किया PHONE, तो बॉस को मिलेगी ये सजा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜