शाहरुख के बेटे आर्यन खान न्यायिक हिरासत में भेजे जाएंगे जेल, NCB की अस्थायी हवालात में कटेगी आज की रात, अंतरिम जमानत पर कल होगी सुनवाई

ADVERTISEMENT

शाहरुख के बेटे आर्यन खान न्यायिक हिरासत में भेजे जाएंगे जेल, NCB की अस्थायी हवालात में कटेगी आज की ...
social share
google news

Aryan Khan Court Drugs Case news : फिल्म एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में कोर्ट से जमानत नहीं मिली. आर्यन खान को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. ये बड़ी खबर अभी-अभी आई है. इस मामले में NCB ने आर्यन सहित 8 आरोपियों की कस्टडी बढ़ाकर 11 अक्टूबर तक करने की मांग की थी. लेकिन शाम करीब 7 बजे से ठीक पहले कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी. आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.

हालांकि, ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजने में शाम 7 बजे तक का ही वक्त होता है. ऐसे में हो अभी सभी आरोपियों को एनसीबी की हवालात में ही रहना होगा. इस बारे में एनसीबी चीफ समीर वानखड़े ने कोर्ट में कहा कि आरोपियों को अब ऑर्थर रोड जेल नहीं भेज सकते.

लिहाजा, एनसीबी ऑफिस में ही अस्थायी कोर्ट बनाकर न्याायिक हिरासत में रखना होगा. इस पर बचाव पक्ष के वकीलों ने भी सहमति दे दी. जिस पर फाइनल सहमति दे दी गई. अब कल सुबह यानी 8 अक्टूबर को अंतरिम जमानत को लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी.

ADVERTISEMENT

Aryan Khan Court Live update :

वकील मानशिंदे ने आर्यन का पक्ष रखते हुए कहा कि मुझे एक दोस्त प्रतीक गाबा द्वारा बुलाया गया था. मुझसे कहा गया था कि क्रूज पर मुझे एक VIP Suit मिलेगा. मुझे सिर्फ इसलिए बुलाया गया था जिससे शिप पर बॉलीवुड का ग्लैमर दिखे.

ADVERTISEMENT

मानशिंदे ने कहा कि क्रूज पर ऐसा नहीं था कि सभी लोग रेव पार्टी में शामिल थे. हमने आर्यन के दोस्त प्रतीक से चैट की है. उसने किसी भी रेव पार्टी का जिक्र नहीं किया था. अरबाज को भी प्रतीक जानता है.

ADVERTISEMENT

मानशिंदे ने कहा : मैं गिरफ्तारी को पहले दिन से देख रहा हूं, कुछ भी रिकवरी नहीं हुई है. उन्होंने आर्यन की बात रखते हुए कहा कि मैं अरबाज से दोस्ती से इनकार नहीं कर रहा हूं, लेकिन इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

मानशिंदे ने कहा कि मैंने पिछले 39 साल में ऐसा कभी नहीं देखा कि किसी मुख्य साजिशकर्ता को कोर्ट में लाया गया हो. इसलिए NCB को अब किसी तरह की कस्टडी की जरूरत नहीं है. वकील ने कहा कि जांच में आर्यन से कुछ नहीं बरामद हुआ. जो मिला वो अरबाज और अचित से मिला है. आर्यन और अरबाज एक दूसरे को जानते हैं. वैसे ही जैसे हम उसे जानते हैं. लेकिन हमने कुछ भी नहीं खरीदा.

कोर्ट में सुनवाई से पहले

बता दें कि इससे पहले, मुंबई में कार्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruise) पर ड्रग्स पार्टी केस में कोर्ट में 7 अक्टूबर की दोपहर में सुनवाई शुरू हुई. इस मामले में NCB ने आर्यन सहित 8 आरोपियों की कस्टडी बढ़ाकर 11 अक्टूबर तक करने की मांग की. पहले की तुलना में 7 अक्टूबर को कोर्ट की कार्यवाही देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

इस दौरान आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे के साथ शाहरुख की मैनेजर पूजा भी आर्यन से मिलने पहुंची थी. इस दौरान वकील मानशिंदे ने आर्यन से मिलने के लिए 2 मिनट का समय भी मांगा था. इस पर जज ने अनुमति भी दे दी थी.

मॉडल मुनमुन धमेचा की सुनवाई में क्या हुआ, जानें

मॉडल मुनमुन धमेचा के वकील काशिफ ने बहस शुरू की. बोले, मुनमुन किसी भी तरह से आर्यन और अरबाज को नहीं जानती है. काशिफ ने कहा कि मौके का सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया जाए. क्योंकि वहां से कुछ भी नहीं संदिग्ध नहीं मिला था. अगर सिर्फ शिप पर होने की वजह से गिरफ्तार किया गया है तो फिर वहां आए सभी 1300 लोगों को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए था.

कोर्ट में सबसे पहले अचित कुमार की रिमांड पर सुनवाई

Aryan Khan news Update : कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनसीबी के विशेष लोक अभियोजक अदवित सेथना (Advit Sethna) करीब साढ़े 3 बजे पहुंचे थे. इन्होंने कोर्ट में बताया कि एनसीबी ने अचित कुमार नाम के एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. इससे 6 अक्टूबर को रिकवरी हुई थी. इसके बारे में आर्यन खान से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली थी. अरबाज मर्चेंट से भी पूछताछ में इसकी जानकारी मिली थी.

बताया जा रहा है कि अचित कुमार के ड्रग्स स्मगलिंग में इंटरनेशनल नेटवर्क भी है. इसे लेकर आगे पूछताछ करने की जरूरत है. जिसे लेकर रिमांड की जरूरत है. अचित कुमार ड्रग्स का सप्लायर है और इसके पास से 2.6 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद होने का भी दावा है. हालांकि, अचित कुमार के वकील ने रिमांड देने का विरोध किया.

आर्यन बहाना, शाहरुख निशाना! क्या कर रहे थे बीजेपी के नेता क्रूज पर ? समुद्र में होने वाली ड्रग्स पार्टी किसी राजसी ठाट-बाट से कम नहीं थी, इन तस्वीरों को देख समझ जाएंगे लग्जरी पार्टी की पूरी कहानीतो ऐसे पकड़ा गया आर्यन ? अचानक आर्यन खान के सामने आ गए थे NCB के अधिकारी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜