बेगुनाही की अग्नि परीक्षा : जलते अंगारों पर 2 बार चली ये महिला, सास ने कहा था; जादू-टोने से पति को किया है वश में
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का है मामला, जलते हुए अंगारों पर नंगे पैर चली महिला, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो, woman walked twice on burning coals for innocence
ADVERTISEMENT
शादी के बाद अक्सर महिलाओं पर पति को वश में करने के आरोप लगाए जाते हैं. लेकिन ये मामला कुछ ज्यादा ही गंभीर अंजाम तक पहुंच गया. सास ने बहू पर पति को कुछ खिलाकर और टोना-टोटका के जरिए वश में करने का आरोप लगाया. सास ने ये बात अपने सभी रिश्तेदारों को भी बता दिया. इसके बाद से उस बहू को मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा.
इसी परेशानी को दूर करने के लिए पीड़ित बहू ने कई बार कोशिश की. उस महिला ने तमाम क़समें खाईं. वादे किए कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है. लेकिन ना ही उसकी सास को भरोसा हुआ. और ना ही उसके रिश्तेदारों को. फिर सवाल ये था कि आखिर वो ऐसा क्या करे कि वो ख़ुद को बेगुनाह साबित कर सके.
दरगाह में नंगे पैर चली अंगारों पर, लोगों ने बनाए वीडियो
ADVERTISEMENT
आखिरकार वो बहू अपनी समस्या लेकर एक दरगाह पहुंची. उस दरगाह के बाबा ने पहले समझाया. ये भी बताया कि उसने अपने पति को वश में नहीं किया है. लेकिन फिर भी भरोसा नहीं हुआ तब जलते हुए अंगारों पर नंगे पैर चलाकर सच और झूठ का फैसला करना पड़ा.
अब वो महिला नंगे पैर जलते हुए अंगारों पर चलने लगी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ये देखा गया कि महिला दो बार नंगे पैर जलते हुए अंगार पर चली. इसके बाद बाबा वहां मौजूद लोगों से कहते हैं कि अब चेक किया जाए कि उसके पैर जले हैं या नहीं?
ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का है ये मामला
ADVERTISEMENT
ये मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा इलाक़े का है. यहां के सौसर तहसील के ग्राम रामकोना में रहने वाली एक महिला पर उसकी सास ने पति को वश में करने का आरोप लगाया था. इसे लेकर दोनों के बीच में काफी विवाद हो गया था.
इस मामले को लेकर बाबा ने कहा है कि महिला पर आरोप था कि उसने पति को कुछ खिला दिया है. इसी बात को लेकर महिला को कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था. इस मुद्दे को ही सुलझाने के लिए उसने महिला की मंजूरी से यह सब किया है.
मर्जी से अंगारों पर चली थी : महिला
मेरी सास और ससुरालपक्ष के लोग पिछले काफी समय से आरोप लगा रहे थे कि मैंने पति को अपने वश में कर लिया है. ऐसा मैंने खाने में कुछ मिलाकर किया है. मेरे ऊपर जादू-टोटका करने का भी आरोप लगाया गया. जबकि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया. इसी का सबूत देने के लिए मैं बाबा की दरगाह में आई थी. मैंने अपनी मर्जी से जलते हुए अंगारों पर चलकर अपनी बेगुनाही का सबूत दिया है.
मेरे परिवार को भ्रम था : पति
महिला के नंगे पैर जलते हुए अंगारों पर चलने पर उसके पति ने कहा कि मेरे परिवार में भ्रम फैला हुआ था. भ्रम ये था कि मेरी पत्नी ने घर में कुछ गड़बड़ की है. लेकिन मेरी मां को अब विश्वास हो गया है कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया था. क्योंकि अंगारों पर चलने के बाद भी उसके पैर वैसे नहीं जले जैसे सामान्य तौर पर जलने चाहिए थे.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया. इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि अगर महिला आगे की कार्रवाई के लिए आती है तो परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले में रिपोर्ट मांगी है.
पुनर्जन्म की सच्ची कहानी : 8 साल पहले जिस रोहित की मौत हुई, वो अब चंद्रवीर बनकर लौटा मालकिन कहती थी रिश्ते बनाने हैं, मालिक देता था पत्नी से दूर रहने की हिदायत एक अजीब जॉब कॉन्ट्रैक्ट में उलझ कर कैसे चली गई एक नौजवान की जान रिश्तों का क़त्ल : मां-बाप की मौत के बाद परवरिश की, लेकिन एक फोन के लिए बड़े भाई को फावड़े से काट डाला, शव के टुकड़े कर घर में छुपायाचेन्नई-श्रीलंका के बीच उलझी अनोखी मर्डर-मिस्ट्री, फाउंटेन-पेन की कहानी से खुला राज़ADVERTISEMENT