'बीड़ी बाज' निकली सीमा हैदर? जिस किराए के कमरे में रहते थे सीमा-सचिन उसी मकान मालिक ने किए बड़े खुलासे
Seema Haider Viral News : क्या सीमा हैदर के बीड़ी पीने से नाराज है सचिन. क्या है इस वायरल न्यूज का सच, जानिए मकान मालिक से.
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा से अरुण त्यागी की रिपोर्ट
Seema Haider Viral News : सीमा हैदर और सचिन के प्यार के चर्चे आजकल हर किसी की जुबान पर हैं. सीमा और सचिन आजकल सुर्खियों में छाए हुए हैं. मीडिया में हर जगह सीमा और सचिन की बात हो रही है. जब सीमा नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई तो सचिन उसे अपने घर ना लाकर अपने घर के पास ही रबूपुरा कस्बे में एक किराए पर कमरा लेकर रहने लगा. लेकिन ताज्जुब की बात तो यह है कि किसी सीमा और सचिन की वहां पर लड़ाई हुई और लड़ाई में मारपीट भी हुई. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लड़ाई की वजह कुछ और नहीं बल्कि सीमा हैदर का बीड़ी पीने का शौक था. सीमा सचिन के काम पर जाने के बाद अक्सर बीड़ी पिया करती थी. जिससे सचिन को पता चला तो दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई और मारपीट भी हुई.
आपको बता दें कि मई महीने में जब सचिन सीमा के साथ रबूपुरा में गिरेंद्र नाम के युवक के घर पर किराए पर रहने लगा तो किसी को शक नहीं हुआ था कि सीमा पाकिस्तान से आई है. क्योंकि वह ज्यादा किसी से बात नहीं किया करती थी. क्राइम तक (Crime Tak) से खास बातचीत करते हुए मकान मालिक वीरेंद्र ने बताया कि उनको कभी शक नहीं हुआ कि जिस लड़की के साथ रह रहा है वह पाकिस्तान की है. बल्कि वह सोचते थे कि किसी लड़की को भगा कर लाया है और यहां पर चुपके से रह रहा है. हालांकि, सचिन वह पहले से थोड़ा बहुत जानता था कि उसके कस्बे के रहने वाला है.
ADVERTISEMENT
इस वजह से उसने किराए पर उसको आसानी से कमरा भी दे दिया था. सबसे बड़ा खुलासा करते हुए गिरेंद्र ने बताया कि सीमा और सचिन की एक बार बहुत ज्यादा लड़ाई हुई थी. वह लड़ाई की वजह सीमा का बीड़ी बाज महिला होना था. जब सचिन काम पर चला जाता था तो सीमा अक्सर बीड़ी पिया करती थी और वह उसकी लत काफी पुरानी थी. एक दिन जब सचिन अचानक से काम पर से वापस लौटा तो देखा कि सीमा बीड़ी पी रही है और उसको देखकर भी छिपा ली. जिसके बाद सचिन गुस्सा हो गया और आपस में लड़ाई होने लगी लड़ाई इतनी बढ़ गई के आपस में मारपीट हो गई और सचिन ने सीमा में थप्पड़ भी रसीद कर दिए. जब उसको यह बात अपने बच्चों के द्वारा पता चली तो उसने सचिन को अपने पास बुलाया और कहा कि अगर ऐसे ही लड़ाई करनी है तो हमारा कमरा खाली कर दीजिए. तब सचिन ने बताया कि सीमा बीड़ी पीती है जिसका उसे पता चला तो उसको गुस्सा आ गया. जिसके बाद आपस में मारपीट हो गई लेकिन आज के बाद वह ऐसा नहीं करेगा. इसलिए कमरा खाली करने के लिए मत बोलिए.
साथ ही मकान मालिक वीरेंद्र ने बताया कि उनको पता नहीं था कि जिस महिला के साथ वह रह रहा है वह पाकिस्तान की है. जब अखबार में उन्होंने इस खबर को पढ़ा तो वह खुद भी हैरान हो गए. वह खुद सोचते थे कि यह महिला शायद सचिन कहीं और से लेकर आया है. क्योंकि उसको सचिन ने बता रखा था कि उसने किसी लड़की से कोर्ट मैरिज कर रखी है जब सचिन और सीमा फरार हो गए थे तो पुलिस उनके पास आए और कुछ पूछताछ करके चली गई जिस दिन वह फरार हुए तो वह करीब सुबह 9:30 का समय था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT