समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी से पहले ये कदम उठाना होगा, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दे दिया बड़ा फैसला
Sameer Wankhede news This step has to be taken before the arrest of Sameer Wankhede, Bombay High Court
ADVERTISEMENT
Sameer Wankhede : समीर वानखेड़े को मुंबई हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, हाई कोर्ट ने ये कहा है कि समीर वानखेड़े को गिरफ्तार करने से पहले 3 दिन का नोटिस देना होगा. यानी अगर कोई भी सरकारी सिस्टम उन्हें गिरफ्तार करती है तो उससे 3 दिन पहले ही समीर को नोटिस देकर जानकारी देनी होगी. इस तरह से एक तरीके से ये समीर वानखेड़े के लिए बहुत बड़ी राहत की बात है. क्योंकि वह लगातार आरोप लगा रहे हैं कि उन पर गलत इल्जाम लगाकर गिरफ्तार किया जा सकता है.
Sameer Wankhede news : इससे पहले, समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दी थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार व्यक्तिगत रूप से उन्हें टारगेट कर रही है. ना सिर्फ उन्हें बल्कि उनके परिवार को भी निशाना बनाया जा रहा है. उनकी निजी जिंदगी को सार्वजनिक मंच पर लाकर बदनाम किया जा रहा है.
उसे देखते हुए इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है जो निश्चित रूप से समीर वानखेड़े के लिए राहत भरी खबर है. साथ ही समीर वानखेड़े ने यह भी कहा है कि अगर मेरे खिलाफ जांच हो तो उसे सीबीआई करें. दरअसल, इस बात की भी सामने जानकारी आ रही है कि मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.
ADVERTISEMENT