UP News: सहारनपुर की जेल में फैला एड्स, महिला समेत 24 HIV पॉज़िटिव

ADVERTISEMENT

UP News: सहारनपुर की जेल में फैला एड्स, महिला समेत 24 HIV पॉज़िटिव
social share
google news

Saharanpur Jail News: दरअसल पिछले महीने जेल (Jail) में कैदियों (Prisoners) के ब्लड सैंपल (Blood Sample) लिए गए थे। सैम्पल की रिपोर्ट आने पर यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ये खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन की तरफ से जांच शिविर की पूरी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश शासन को भेज दी गई है।

सहारनपुर ज़िला जेल में एक NGO व स्वास्थ्य विभाग की मदद से समय-समय पर जाँच शिविर लगाया जाता है। अब इन HIV पॉज़िटिव कैदियों का उपचार जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी से शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि फिलहाल सहारनपुर जिला जेल में इस वक्त कुल 2150 कैदी बंद हैं।

सहारनपुर के जिला अस्पताल में सन 2013 में एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी सेंटर स्थापित किया गया था। इसमें करीब 2280 लोग HIV रजिस्टर्ड हैं और लगभग 2000 लोगों का इलाज ज़िला चिकित्सालय में स्थित एआरटी सेंटर में चल रहा है।

ADVERTISEMENT

ज़िला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजीव मांगलिक का कहना है कि एक NGO द्वारा समय समय पर जेल में कैम्प लगाकर क़ैदियों की जाँच करायी जाती है। बीती 15 से 18 जून तक चार दिन का कैम्प लगाकर क़ैदियों की जाँच करायी गयी थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜