जब लुटेरे ने ही करा दी पीटने वाली भीड़ पर FIR!
Robber files complaint against crowd for attacking him
ADVERTISEMENT
मतलब ये कि वारदात के दौरान भीड़ के हत्थे चढ़े लुटेरे की लोगों ने अच्छी खासी पिटाई कर डाली, पिटाई से दुखी लुटेरे ने उसको पीटने वालों के खिलाफ पुलिस में बकायदा रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूरी वारदात कर्नाटक के बेंगलुरु की है।
यहां पर कैब ड्राइवर सड़क किनारे अपनी कैब पार्क कर आराम कर रहा था। तभी उसकी कार में 19 साल का एक लड़का जबरदस्ती घुस आया।
उसने चाकू निकालकर पाटिल के लगा दिया और उससे कैश और मोबाइल फोन अपने हवाले करने के लिए कहा। लुटेरे को लग रहा था कि उसकी धमकी काम कर जाएगी लेकिन कैब ड्राइवर पाटिल ने उसके प्लान पर पानी फेर दिया।
ADVERTISEMENT
पाटिल ने लुटेरे को लात मारकर कैब के बाहर ढकेल दिया और खुद कैब से बाहर निकलकर चिल्लाने लगा।
पाटिल की आवाज सुनकर कुछ लोग उसकी मदद करने के लिए पहुंच गए और उन्होंने लुटेरे को पकड़ने की कोशिश की। खुद को भीड़ के बीच घिरता देख लुटेरे ने चाकू निकाल लिया और लोगों पर हमला करने की कोशिश की।
ADVERTISEMENT
इस बीच भीड़ में शामिल एक शख्स ने उसका हाथ पकड़ लिया और फिर उसकी पिटाई शुरु हो गई। भीड़ में शामिल लोगों ने जमकर उस पर हाथ साफ किया। काफी मार पड़ने के बावजूद भी लुटेरा खुद को भीड़ से छुड़ाने में कामयाब हो गया।
ADVERTISEMENT
वो सड़क पर हो रहे हैवी ट्रैफिक के बावजूद मौके से भागने में कामयाब हो गया। मामले की रिपोर्ट पुलिस मे दर्ज कराई गई। पुलिस को ये भी बताया गया कि भीड़ की पिटाई से लुटेरे को चोटें आई हैं।
पुलिस ने भी अपने खबरियों को एक्टिव कर दिया और ऐसे बदमाश की जानकारी देने को कहा जो हाल में ही पिटाई की वजह से घायल हुआ हो। पुलिस का दांव काम कर गया और उसे जानकारी मिल गई कि किस लुटेरे ने कैब ड्राइवर को लूटने की कोशिश की थी।
पुलिस ने उसे लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि वो 19 साल का जयकुमार है। पुलिस की गिरफ्त में आया जयकुमार गिरफ्तारी के वक्त भी घायल था। पुलिस ने जय कुमार के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जय कुमार ने भी उनके सामने एक अजीब मांग रखी।
जय कुमार पुलिस पर उसकी भी रिपोर्ट दर्ज कराने का दबाव बना रहा था। वो कह रहा था कि वारदात के दौरान लोगों ने उससे भी मारपीट की है जिसकी वजह से उसे चोटें लगी हैं लिहाजा उसको पीटने वाले लोगों पर भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
पुलिस ने जय कुमार से भी अपनी शिकायत देने के लिए कहा, जय कुमार ने अपनी शिकायत में लिखा, “ मैंने रिचमंड टाउन में शाम करीब 4 बजे एक कैब ड्राइवर को लूटने की कोशिश की थी। कैब ड्राइवर अपनी कार में बैठा था और मैंने चाकू की नोक पर उसके साथ लूट की कोशिश की थी। मैं उससे मोबाइल और उसका पर्स छीनना चाहता था लेकिन वो बचकर निकल गया और उसने शोर मचा दिया। उसका शोर सुनकर वहां पर 30 से 40 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । उन्होंने मुझे पकड़ लिया और मेरी बुरी तरह से पिटाई की जिसकी वजह से मेरे सिर, होठ, कूल्हे, हाथ और पांव में चोटें आई हैं। मैं चाहता हूं मुझसे मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और मुझे न्याय दिया जाए ”
अनोखा चोर : घर में चोरी के बाद छोड़ा खत, मांगी माफी, पैसे लौटाने का किया वादाख़ाकी का फ़र्ज़ : पुलिस ने जब लूट पीड़िता को लगवाए चक्कर, तो थाने आकर SSP ने ख़ुद लिखी FIRकरोड़ों की लूट को गुजरे भी नहीं थे पूरे दो घंटे पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिए बदमाशADVERTISEMENT