Bihar Crime: लुटेरी दुल्हन आशिक के साथ शादी के जेवर लेकर हुई फरार, दुल्हन व आशिक गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Bihar Crime: लुटेरी दुल्हन आशिक के साथ शादी के जेवर लेकर हुई फरार, दुल्हन व आशिक गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Bihar Crime News: जानकारी के मुताबिक महिला का कालेज की समय से ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसे शादी के बाद भी  प्रेमिका नही भूल पाई और शादी के बाद अपने आशिक के साथ विवाह के सभी जेवरात लेकर फरार हो गयी थी। मामला गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी क्षेत्र का है। जहाँ समस्तीपुर की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने गृह जिले के प्रेमी के साथ शादी में चढ़ाए गए जेवरात लेकर फरार हो गई। नवविवाहिता की शादी बीते वर्ष बेनीबाद ओपी क्षेत्र के एक गाँव में हुआ था।

मूल रूप से समस्तीपुर जिले के एक गांव की रहने वाली उसी जिले के एक युवक से बीते 2016 से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी के साथ शादी में चढ़ाए गए करीब 10 भर सोने के आभूषण और करीब 60 भर चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गयी। जिसके बाद नवविवाहिता के परिजनों ने बीते 24 मार्च को बेनीवाद ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए  3 दिनों के अंदर इस कांड का खुलासा कर दिया। प्रेमी और नवविवाहिता को बरामद कर लिया है। साथ ही साथ सभी आभूषणों को भी बरामद कर लिया है। वही प्रेमी को पुलिस ने जेल भेज दिया गया है। केस के आई ओ चंद्र भूषण ने बताया की शादी का जेवरात लेकर कालेज के दोस्त के साथ फरार हो गई थी। अभियुक्ता के बयान कोर्ट में कराए गए हैं। वहीं आरोपी महिला ने पति पर प्रताड़ित करने का संगीन आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पति मारपीट करता था लिहाजा वो शादी का गहना लेकर अपने  कालेज के दोस्त के साथ चली गई थी। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜