करोड़पति घर की बहू प्रेमी रिक्शेवाले के साथ 47 लाख ले फरार, छापेमारी में लगी पुलिस
Rich woman fled with rickshaw puller lover in indore
ADVERTISEMENT
इंदौर से संवाददाता धर्मेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
घर की बहू के रिक्शेवाले के साथ भाग जाने से साख पर जो बट्टा लगा वो तो है ही, जाते-जाते बहू अपने साथ 47 लाख रुपये नगद और जेवरात से भरा बैग भी ले गई। पहले तो परिवार की बदनामी के डर से महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट ही पुलिस में लिखाई गई लेकिन जब लगा कि बात नहीं छिप पाएगी तो असलियत पुलिस को बतानी पड़ी। चौंकाने वाली बात ये भी है कि महिला की उम्र 45 साल है जबकि उसका प्रेमी उससे उम्र में 13 साल छोटा 32 साल का रिक्शेवाला है।
वारदात इंदौर के खजराना थाना इलाके की हाजी कॉलोनी के एक करोड़पति खानदान से ताल्लुक रखती है। परिवार की 45 साल की बहू के लापता होने से घर में हड़कंप मच गया। पहले तो लगा की बहू किसी बात से नाराज होकर घर से निकल गई है। हालांकि जब जानकारी जुटाई गई तो कहानी कुछ और ही निकली, पता चला महिला अपने से 13 साल छोटे रिक्शा चालक इमरान के साथ फरार हुई है।
ADVERTISEMENT
जाते-जाते वो तिजोरी में रखे 47 लाख रुपये और जेवर से भरा बैग भी ले गई । परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर जावरा, रतलाम और उज्जैन में छापेमारी कर रही है । दोनों के पकड़े जाने के बाद इस मामले का खुलासा करेगी
महिला अपने घर से करीब आठ दिन पूर्व लापता हुई थी। खजरना पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की थी महिला का ससुराल और मायका पक्ष बेहद अमीर हैं और करोड़ों की जमीन के मालिक है।
ADVERTISEMENT
पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी बगैर बताए घर से लापता हो गई। मोबाइल बंद मिला तो शक गहराया और उसके बारे में जानकारी जुटाई। पता चला उसका रिक्शा चालक इमरान से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इमरान भी उसके साथ गायब है। थाना प्रभारी के मुताबिक, लोकेशन के आधार पर एक टीम को जावरा भेजा गया है। फिलहाल दोनों के मोबाइल बंद आ रहे हैं ।
ADVERTISEMENT
परिवार वालों ने पुलिस को बताया की कुछ दिनों पूर्व ही जमीन के सौदे में मिले 47 लाख रुपये तिजोरी में रखे थे। तिजोरी की चाबी महिला के पास ही रहती थी। उसने मौका देखा और रुपये व जेवर लेकर भाग गई। फिलहाल पुलिस महिला और उसके प्रेमी की तलाश में जुटी है और जगह-जगह छापामार कर रही है।
ADVERTISEMENT