Ram Rahim : फरलो खत्म होते ही राम रहीम को आश्रम से भारी सुरक्षा में ऐसे भेजा गया जेल
फरलो खत्म, राम रहीम को फिर जेल, मगर भारी सुरक्षा के बीच ऐसे भेजा गया जेल Ram Rahim News : furlough over Ram Rahim was sent to jail
ADVERTISEMENT
Ram Rahim Latest Jail News : गुरमीत राम रहीम का फरलो खत्म होने पर 28 फरवरी को फिर से रोहतक की सुनारिया जेल भेजा जा रहा. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आश्रम से जेल भेजा गया. दरअसल, सरकार की तरफ सुरक्षा के लिए जेड सिक्योरिटी (Zed Security) मिलने के कारण ऐसे इंतजाम किए गए थे. इससे पहले, गुरमीत राम रहीम को 21 दिन का फरलो मिला था.
फरलो पर ही राम रहीम को जेल की जिंदगी से कुछ समय के लिए सामाजिक जिंदगी गुजारने के लिए बाहर लाया गया था. हालांकि, राम रहीम को फरलो मिलने पर विपक्षियों ने इसे पंजाब चुनाव से जोड़ा था. जिसमें कहा गया था कि हरियाणा सरकार ने जानबूझकर ऐसा किया था. लेकिन हरियाणा सरकार ने ऐसे आरोपों से साफ इनकार कर दिया था. बता दें कि 7 फरवरी को राम रहीम को फरलो पर जेल से बाहर आया था.
फरलो क्या होता है, जानें
फरलो सिर्फ सजा पा चुके यानी सजायाफ्ता कैदी को मिल सकता है. लेकिन परोल किसी भी कैदी को मिल सकती है. अब चाहे वो विचाराधीन हो या फिर सजायाफ्ता.
ADVERTISEMENT
लेकिन परोल के लिए कई शर्तें होती हैं. जैसे वो किसी खास वजह से ही परोल पा सकता है. इसके लिए भी जरूरी है कि जेल में उसका आचरण ठीक हो. लेकिन फरलो के लिए कोई शर्त नहीं होती है.
दरअसल, फरलो इसलिए किसी सजा पा चुके कैदी को मिलता है क्योंकि जेल में उसका जीवन काफी नीरस हो जाता है. ऐसे में कुछ समय के लिए वो जेल से बाहर आकर सामाजिक लोगों से मिलजुल लेता है. फरलो का मकसद ये होता है कि कैदी अपने परिवार और समाज के लोगों से घुलमिल सके.
ADVERTISEMENT
See Video Ram Rahim :
ADVERTISEMENT
रणजीत मर्डर केस में भी बाबा हैं दोषी
Dera Sacha chief Gurmeet Ram Rahim Singh : बता दें कि इससे पहले, रणजीत मर्डर केस में भी राम रहीम को दोषी करार दिया गया था. 10 जुलाई 2002 को डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रणजीत सिंह का मर्डर हुआ था। डेरा प्रबंधन को शक था कि रणजीत सिंह ने साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से ही लिखवाई थी।
पुलिस जांच से असंतुष्ट रणजीत के पिता ने जनवरी 2003 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी। सीबीआई ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों पर केस दर्ज किया था। 2007 में कोर्ट ने आरोपियों पर चार्ज फ्रेम किए थे।
बाबा किन मामलों में जेल के अंदर हैं?
गुरमीत राम रहीम को साध्वियों से यौन शोषण के मामले में पहले ही 20 साल की सजा हो चुकी है और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में वह उम्रकैद की सजा सुनारिया जेल में काट रहा है। राम रहीम को इससे पहले सीबीआई जज रहे जगदीप सिंह ने सजा सुनाई थी। जगदीप का इसी साल ट्रांसफर हो गया था। उनकी जगह चंडीगढ़ में सीबीआई जज रहे डॉ. सुशील गर्ग को पंचकूला सीबीआई विशेष अदालत में नियुक्त किया गया है।
ADVERTISEMENT