ड्रग्स केस में फिर फंसी रकुल प्रीत सिंह

ADVERTISEMENT

ड्रग्स केस में फिर फंसी रकुल प्रीत सिंह
social share
google news

प्रवर्तन निदेशालय यानी की ED ने टॉलीवुड के फेमस चेहरों को चार साल पुराने ड्रग्स केस में समन जारी किया है। इनमें टॉलीवुड के टॉप एक्टर्स और डायरेक्टर्स को जैसे कि रकुल प्रीत सिंह, राणा दग्गुबाती, रवि तेजा, पुरी जगन्नाथ शामिल हैं, जो कि साउथ सिनेमा के जाने माने हैं।

सभी एक्टर्स को तारीख के साथ समन भेजा गया है। रकुल प्रीत सिंह 6 सितंबर, राणा दग्गुबाती 8 सितंबर, रवि तेजा 9 सितंबर, पुरी जगन्नाथ (डायरेक्टर) 31 सितंबर। इनके अलावा चार्मी कौर, मुमैथ और भी लोगों का नाम भी समन में शामिल है। अभी तक इस ड्रग्स केस में कुल 12 लोगों को समन भेजा जा चुका है।

ये केस जुलाई 2017 में एक फेमस Bar में तलाशी के बाद दर्ज किया गया था इसमें कुल 12 मामले थे। इस पर 11 चार्जशीट दाखिल की गईं थी।

ADVERTISEMENT

बता दें कि सभी एक्टर्स को तारीख के साथ समन भेजा गया है। रकुल प्रीत सिंह 6 सितंबर, राणा दग्गुबाती 8 सितंबर, रवि तेजा 9 सितंबर, पुरी जगन्नाथ (निर्देशक) 31 सितंबर। इनके अलावा चार्मी कौर, मुमैथ और भी लोगों का नाम भी समन में शामिल है। अभी तक इस ड्रग्स केस में कुल 12 लोगों को समन भेजा जा चुका है।

ये केस जुलाई 2017 में एक फेमस Bar में तलाशी के बाद दर्ज किया गया था इसमें कुल 12 मामले थे। इस पर 11 चार्जशीट दाखिल की गईं थी।

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि इनमें से रकुल प्रीत सिंह साउथ के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्हें यारियां, अय्यारी, दे दे प्यार दे, सरदार का ग्रैंडसन में देखा गया था।इससे पहले भी रकुल को ड्रग्स केस में पूछताछ हो चुकी है।

ADVERTISEMENT

बात करें बाहुबली के विलेन भल्लालदेव की तो राणा दग्गुबाती भी साउथ सिनेमा का पॉपुलर चेहरा हैं। उन्हें बाहुबली के अलावा गाजी अटैक, बेबी, दम मारो दम, हाथी मेरे साथी में देखा गया था। रवि तेजा तेलुगू सिनेमा में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने Nee Kosam, Itlu Sravani Subramanyam, Chiranjeevulu, Dubai Seenu, Krishna, Baladur, Neninthe, Kick में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

इसके अलावा पुरी जगन्नाथ धर्मा प्रोडक्शंस के साथ अपनी आने वाली फिल्म लाइगर को लेकर चर्चा में हैं। साउथ की शानदार फिल्मों के अलावा पुरी जगन्नाथ ने हिंदी मूवी बुड्ढा होगा तेरा बाप का डायरेक्ट किया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜